ठंड से राहत दिलाने नपा ने जलवाये अलाव
नपाध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह ने दिये आश्रय स्थल को दुरूस्त रखने के निर्देश
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश
उमरिया
भीषण ठण्ड से स्थानीय लोगों और मुसाफिरों को राहत दिलाने नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह के निर्देश पर शहर मे कई स्थानो पर अलाव जलवाने के सांथ रैन बसेरा मे गद्दा-रजाई इत्यादि की व्यवस्था की गई है। गौरतलब है कि इन दिनों गलाव वाली सर्र्दी तथा कोहरे के सांथ शीत लहर का प्रकोप जारी है। जिससे ग्रामीण अंचलों से जिला मुख्यालय आये नागरिकों, व्यापारियों, मुसाफिरों के अलावा आटो तथा वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसे ध्यान मे रखते हुए अध्यक्ष श्रीमती सिंह ने विभागीय अमले को तत्काल इंतजाम करने को कहा था। स्वच्छता निरीक्षक नारायण दुबे ने बताया कि नगर पालिका द्वारा जिला अस्पताल, बस स्टैंड, गांधी चौक, रैन बसेरा, रेलवे स्टेशन परिसर, रानी दुर्गावती चौक, जय स्तंभ, पुराना बस स्टैंड तथा घंघरी नाका मे अलाव की व्यवस्था की गई है। साथ ही सगरा मंदिर के पास स्थित रैन बसेरा मे रुकने वालों के लिये रजाई, पलंग गद्दा, तकिया, गरम पानी की निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई गई है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह ठाकुर ने नागरिकों से अपील की है कि इस मौसम मे अपना ख्याल रखें। बच्चों और बुजुर्गो को घर से बाहर न निकलने दें। यदि कोई व्यक्ति खुले मे दिखाई दे तो उसे तत्काल आश्रय स्थल तक पहुंचाने मे सहयोग प्रदान करें ताकि ऐसे व्यक्तियों को ठंड से राहत दिलाई जा सके।