बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम घुलघुली मार्ग स्थित बिजौरा मोड़ के पास कल अनियंत्रित होकर टै्रक्टर पलटने से चालक की मौत हो गई। मृतक का नाम कमलभान पिता लखन बैगा निवासी घुलघुली बताया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार चालक उमरिया एजेंसी से वाहन की सर्विसिंग कराकर वापस अपने घर घुलघुली जा रहा था,तभी बिजौरा मोड़ के पास इंजन के आगे का टायर फटने से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे मे चालक मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। पंचनामा, पोस्टमार्टम आदि कार्यवाही के उपरांत मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की विवेचना जारी है।
रेत का अवैध उत्खनन करते दो ट्रैक्टर ट्राली जप्त
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। वन विभाग की टीम ने वन परिक्षेत्र मानपुर के अंतर्गत बीट माला के नदी के पास रेत के अवैध उत्खनन करते हुये दो टे्रक्टर ट्राली को जप्त किया है। बताया जाता है कि वन क्षेत्र से रेत के अवैध उत्खनन कर परिवहन करने की सूचना लगातार वन परिक्षेत्र अधिकारी मानपुर मुकेश कुमार को मिल रही थी जिस पर तत्काल कार्यवाही करने के लिए टीम का गठन किया गया। जहां बीटगार्ड माला विक्रम सिंह सिकरवार, बीटगार्ड ओपी प्रजापति की टीम ने माला बीट के वन क्षेत्र से नदी में रेत का अवैध उत्खनन करते एक ट्रैक्टर ट्रॉली को मय रेत पकड़ा गया है। इसके अलावा मानपुर बीट के बरुहा नाला से रेत का अवैध उत्खनन करते जंगल मे ही मौके से एक ट्रैक्टर ट्रॉली को मय रेत जप्त कर परिक्षेत्र कार्यालय परिसर मे लाया गया है और वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।