ट्रेलर ने बाईक को कुचला, पिता-पुत्र की मौत
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के बिरसिंहपुर पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत रितुवन ढाबा के पास हुई सड़क दुर्घटना मे पिता-पुत्र की मृत्यु हो गई है। मृतकों का नाम हरिप्रसाद बढ़ोलिया 52 तथा शांतनु बढ़ोलिया 28 निवासी कैमोर जिला कटनी बताया गया है। जो कि शहडोल से बाईक पर अपने गांव की ओर रवाना हुए थे। इसी दौरान रितुवन ढाबा घुनघुटी के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर क्रमांक एमपी 65 जीए 2012 ने उनकी बाइक को कुचल दिया। इस हादसे मे दोनो पिता और पुत्र की मोके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालात का जायजा लिया। दुर्घटना के बाद ड्राईवर ट्रक लेकर फरार हो गया। जिसे बुढ़ार के पास से पकड़ लिया गया है। पुलिस ने इस मामले मे आरोपी चालक के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू की है।
ओदरी मे मिली लाश की शिनाख्त
पाली थाना क्षेत्र के ग्राम ओदरी मे गुरूवार सुबह मिली लाश की शिनाख्त कर ली गई। उक्त लाश अरूण पिता हीरालाल पाठक ग्राम गढ़ा जिला रीवा की बताई गई है। मृतक एक ट्रक मे खलासी का कार्य करता था। उल्लेखनीय है कि उक्त लाश सड़क पर लावारिस पाये जाने के बाद इलाके मे अफरातफरी मच गई थी। पुलिस प्रकरण की जांच मे जुटी हुई है।
जेवर चोरी मामले मे 2 गिरफ्तार, 5 पर मामला दर्ज
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। नगर के वार्ड नंबर 14 मे विगत दिन अज्ञात बदमाशों द्वारा घर मे घुस कर सोने के जेवर पार करने के मामले मे पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया है कि गत 17 अप्रेल को फरियादी संजय गुप्ता ने पुलिस को बताया कि उसके घर से पेटी मे रखे सोने के जेवरात कोई चोरी करके ले गया है। जिस पर पुलिस ने अपराध कायम कर जांच शुरू की। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा विवेचना टीम को त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जिसके परिपालन मे आरोपी की धर पकड़ के प्रयास तेज कर दिये गये। इसी बीच मुखबिर द्वारा जानकारी मिली कि कुछ लोगों ने एक बड़ा हार उमरिया मे बेचा है। जिसके आधार पर संदेहियों से पूछताछ की गई। जिसमे सोनू गुप्ता 21 निवासी दफाई पाली एवं शिवा उर्फ शिवकुमार कोल द्वारा चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। आरोपियो द्वारा चोरी का हार कृष्णा प्रजापति 28 साल निवासी खलेसर की संठगांठ से माया श्री ज्वेलर्स के मालिक आशीष सोनी को बिक्री किया गया था। जबकि सोने के झुमके व टॉप्स राखी रैदास को बेंचे गये। पुलिस ने कृष्णा प्रजापति, आशीष सोनी तथा राखी रैदास के विरूद्ध धारा 411 का इजाफा करते हुए घटना मे संलिप्त सभी पाचों आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की और चोरीशुदा माल बरामद किया गया। इस कार्यवाही मे टीआई आरके धारिया, उनि आर, आरएस मिश्रा, शरद खम्परिया, प्रआर शैलेन्द्र दुबे, चंद्रशेखर यादव, आरक्षक अनिल पटेल, अतुल मिश्रा, सुनील सिंह, मनीषा उईके की सराहनीय भूमिका थी।