ट्रेनो के स्टापेज को लेकर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन कल
उमरिया। जिले मे ट्रेनो के स्टापेज एवं रेलवे की अन्यायपूर्ण नीति के विरोध मे युवा कांग्रेस द्वारा कल शनिवार 26 जून को स्टेशन चौक उमरिया मे धरना.प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा जायेगा। इस अवसर पर मप्र कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं पूर्व विधायक श्री अजय सिंहए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। उक्त आशय की जानकारी देते हुए युंका के जिलाध्यक्ष विजेन्द्र सिंह ;अब्बूद्ध ने बताया है कि विश्व प्रसिद्ध बांधवगढ़ नेशनल पार्कए मध्यप्रदेश के सबसे बड़े ताप विद्युत केन्द्र और काले हीरे का उत्पादन करने वाली अनेक कोयला खदानो तक पहुंचने का एकमात्र मुख्य स्टेशन होने के बावजूद उमरिया मे करीब एक दर्जन ट्रेनो को स्टॉपेज नहीं दिया गया है। नां ही नागपुरए अहमदाबाद और मुंबई जैसे स्थानो के लिये इस रूट पर कोई ट्रेन चलाई जा रही है। जिसके लिये नागरिक वर्षो से संघर्ष कर रहे हैं।
लगातार छीने जा रहे स्टॉपेज
विजेन्द्र सिंह ने कहा कि पुरानी मांगें मानने की बजाय रेलवे द्वारा कोरोना काल के बाद चलाई जा रही पूर्व से रूकने वाली ट्रेनो का ठहराव भी समाप्त किया जा रहा है। इसके अलावा जिले की चंदियाए करकेलीए मानपुर और पाली आदि स्टेशनो से भी स्टापेज छीने जा रहे हैं।
सज्जनता को कमजोरी न समझें
युवा कांग्रेस का कहना है कि कोयलाए बिजली और पर्यटन से देश को करोड़ों रूपये का राजस्व देने वाले उमरिया जिले को मात्र आवागमन का स्थान मान लिया गया है। रेल प्रशासन लगातार जिले की उपेक्षा कर रहा है। यहां तक कि रीवा.बिलासपुर जैसी ट्रेन को जिले मे रूकने के लायक नहीं समझा गया। पार्टी के नेताओं ने कहा कि रेलवे सज्जनता को कमजोरी समझने की भूल न करे। यहां के नागरिक अपने अधिकारों को लेना भी जानते हैंए और अन्याय करने वालों को सबक सिखाना भी।