ट्रेन से गायब हुआ कोच, रिजर्वेशन के बाद भी भटके यात्री

बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे प्रबंधन की एक बड़ी लापरवाही सोमवार को सामने आई। जहां दुर्ग अजमेर साप्ताहिक ट्रेन नम्बर 18207 से कोच नम्बर एस 13 गायब मिला। जबकिं उक्त कोच में दर्जनों यात्रियों को  रिजर्वेशन के माध्यम से बर्थ एलॉट किया गया। सोमवार को उक्त गाड़ी अपने निर्धारित समय से एक घन्टे विलंब से जब बिलासपुर जोन के उसलापुर रेलवे स्टेशन पहुँची तो जिन जिन यात्रियों का कोच नम्बर 13 में रिजर्वेशन था, वह कोच तलाशने लगे। जिस पर उन्हें वह कोच नही मिला। ट्रेन में केवल एस 1  से एस 12 तक ही  आरक्षित कोच लगा था। जबकि एक दो नही दर्जनों यात्रियों को एस 13 कोच में बर्थ एलॉट किया गया था। काफी देर बाद भी जब यात्रियों को उनका कोच नही मिला तो वह एस 10 में चढ़ गए। जहां मौजूद टीटीई से यात्रियों ने अपनी समस्याएं बताई। लेकिन टीटीई ने साफ साफ कह दिया कि इसमे वह क्या कर सकते है। यह तो  रेलवे प्रबंधन की गलती है। फिर भी अपने स्तर और मैं देखूंगा यथा संभव कि कुछ  यात्रियों के लिए  बर्थ की व्यवस्था हो सके।
इस संबंध में पीआरओ एसईसीआर बिलासपुर जोन अम्बिकेश साहू से बात की गई तो उन्होंने कहा किसी कारण वश कोच नही लगा होगा। यात्रियों के लिए टीटीई बर्थ की  व्यवस्था करेंगे, इतना कहकर उन्होंने अपना पलड़ा झाड़ लिया।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *