छत्तीसगढ़ सीएम ने जताया दुख, रेलवे जीएम व डीआरएम ने दी अंतिम विदाई
बांधवभूमि, सोनू खान
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल। बिलासपुर कटनी रेल मार्ग पर अनूपपुर शहडोल के बीच अमलाई स्टेशन के समीप एक बड़ा हादसा हो गया, तीसरी लाइन के लिए विद्युतीकरण का कार्य का अमलाई स्टेशन के पास जायजा लेने गए रेल क्षेत्रीय प्रबंधक शहडोल (ARM ) यागवेंद्र सिंह भाटिया की मेमो ट्रेन कटनी बिलासपुर से टकराने के कारण मौत के बाद बुढार अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा बुढार मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार किया गया, इस दौरान रेल के बड़े अधिकारी DRM व GM समेत शहड़ोल ADGP सहित पुलिस अधीक्षक सहित अन्य रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकरियो की मौजूदगी में पुलिस सलामी के साथ अंतिम विदाई दी गई , वही इस घटना के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रेलवे अफसर की मौत पर दु:ख जताया है। वही इस घटना के बाद ARM योगेंद्र के माता पिता ने रेलवे के कुछ अधिकरियो पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए इस घटना को एक्सीडेंट नही बल्कि कुछ और ही बताया है। अनूपपुर और शहडोल के बीच चल रहे ( नॉन इंटरलॉकिंग) तीसरी रेल लाइन का काम का जायजा लेने अमलाई स्टेशन के समीप रेलवे के क्षेत्रीय प्रबंधक योगेंद्र सिंह भाटी सहित रेलवे के अधिकारी कर्मचारी मौके पर मौजूद थे, इस दौरान आरआरआई केबिन के पास एक पटरी पर मालगाड़ी और दूसरे ट्रेक पर कटनी बिलासपुर मेमू ट्रेन गुजर रही थी, उस दौरान रेलवे के क्षेत्रीय प्रबंधक योगेंद्र सिंह भाटी सहित रेलवे के अधिकारी कर्मचारी मौके पर मौजूद थे, ट्रेन के आने पर सभी अपनी अपनी सुविधा को देखते हुए रेल लाइन के किनारे खड़े हो गए, जब ट्रेन गुजर गई उसके बाद दोनों रेल ट्रैक के बीच मे अपर क्षेत्रीय रेल प्रबंधक योगेंद्र घायल अवस्था मे मिले, गभीर अवस्था मे योगेंद्र सिंह को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, माना ये जा रहा है कि जिस दौरान ट्रेन गुजर रही थी, उस समय वे ट्रेन की चपेट में आये होंगे, हालांकि ये स्पष्ट नहीं हुआ है कि वे किस ट्रेन से टकराये, योगेंद्र सिंह की आंख के नीचे चोट के निशान मिले है. इस घटना के बाद से रेलवे के अधिकारी कर्मचारी सकते में हैं। योगेंद्र की मौत के बाद बुढार अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करा बुढार मुक्ति धाम में अंतिम संस्कार किया गया, इस दौरान रेल के बड़े अधिकारी DRM व GM समेत शहड़ोल ADGP सहित पुलिस अधीक्षक सहित अन्य रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकरियो की मौजूदगी में पुलिस सलामी के साथ अंतिम विदाई दी गई , वही इस घटना के बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रेलवे अफसर की मौत पर दु:ख जताया है। ARM योगेंद्र भाटिया की जबलपुर में ARM के पद पर पदस्थ वर्षा के साथ कोट मैरिज किया था , शादी के एक माह बाद इस ट्रेन हादसे में उनकी मौत हो गई, वही इस घटना के बाद ARM योगेंद्र के माता रंजना भाटिया व पिता मोहन भाटिया ने बेटे की मौत के लिए रेल्वे के कुछ अधिकरियो को जिम्मेवार ठहराया है। उनका आरोप है कि कुछ अधिकारी उनके बेटे को प्रताड़ित करते थे, साथ ही उन्हीने यह भी कहा कि यह एक्सीडेंट नही कुछ और है।
Advertisements
Advertisements