ट्रेन की ठोकर से तेंदुए की मौत
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
जिले के बिरसिंहपुर पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सामान्य वन मण्डल के घुनघुटी परिक्षेत्र मे गत दिवस ट्रेन की चपेट मे आकर एक तेंदुए की मौत हो गई। विभाग के अधिकारियों ने बताया मृतक तेंदुए की आयु लगभग 9 मांह थी। जिसका शव मंगलवार की सुबह करीब 5 बजे परिक्षेत्र के बिजौरी बीट मे मोर्चा फाटक के पास रेलवे की डाउन लाइन पर पाया गया था। घटना की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों ने तत्काल मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ नितिन गुप्ता एवं डॉ. श्री पेद्राम द्वारा पीएम की कार्यवाही पूर्ण किये जाने के बाद तेदुंए का अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर वन मण्डलाधिकारी मोहित सूद, अनुविभागीय अधिकारी दिगेंद्र सिंह सहित संबंधित रेंजों के परिक्षेत्राधिकारी तथा विभागीय अमला मौजूद था।