ट्रेन की टक्कर से तेंदुए की मौत
बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर। जनपद क्षेत्र अंतर्गत पाली वन परिक्षेत्र की करकटी बीट मे ट्रेन की टक्कर से एक तेंदुए की मौत हो गई। जिसका शव गत दिवस रेलवे ट्रेक की डाउन लाइन के पास पाया गया। मामले की सूचना ग्रामीणों द्वारा दिये जाने पर विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे मे ले लिया। परिक्षेत्राधिकारी रवि पांडे ने बताया कि पशु चिकित्सा अधिकारी पाली और घुनघुटी द्वारा पीएम के उपरांत तेंदुए का अंतिम संस्कार कर दिया गया। गौरतलब है कि करकटी और आसपास की बीट मे रेल तथा सड़क हादसों मे आये दिन दुर्लभ जीवों की मौत हो रही है। इन घटनाओं को रोकने की कोई ठोस पहल नहीं की जा रही है।
बाइक की ठोकर से बालक घायल
बांधवभूमि, चंदिया
स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पथरहटा मे बाईक की टक्कर से एक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार अतुल पिता रामस्वरूप राय 15 निवासी ग्राम सेमडारी पैदल अपने गांव जा रहा था, तभी वह पथरहटा स्थित पुराने स्कूल के सामने विपरीत दिशा से आ रही बाइक की चपेट मे आ गया। इस घटना मे बालक बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चंदिया मे भर्ती कराया गया है।