ट्रेक्टर की ठोकर से युवक घायल
उमरिया। कोतवालीथाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उजनिया रोड मे ट्रेक्टर की ठोकर लगने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गई। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक ओमप्रकाश पिता दयाराम कोल 42 साल निवासी ज्वालामुखी उमरिया अपने बारी मे रहा था, तभी ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 54 ए 1193 का चालक नरेश कोल ने सामने से जोरदार की टक्कर मार दिया। इस हादसे से युवक को गंभीर चोटे आई है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने टे्रक्टर चालक के विरूद्ध धारा 279, 337, भादवि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।
रास्ते मे रोककर किया युवक पर हमला
उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत हवाई पट्टी मे एक युवक का रास्ता रोककर कुछ लोगों द्वारा हमला किये जाने की जानकारी सामने आई है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नितिन कुमार पिता मुकेस यादव 16 साल निवासी सिंगलटोला किसी काम से कही जा रहा था जैसे ही वह हवाई पट्टी के पास पहुंचा ही था तभी बिनायक गिरि, मलिक, दीपू दुवे एवं अजय दुवे वहां पहुंच गये और गाली-गलौज करते हुये लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 341, 294, 323, 506, 34 का अपराध दर्ज कर लिया है।
सट्टा पट्टी सहित युवक गिरफ्तार
बिरसिंहपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 11 पाली मे पास सट्टा पट्टी काटते एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बुद्धसेन पिता सुकरूलाल अग्रवाल निवासी वार्ड क्रमांक 6 पाली द्वारा काफी समय से सट्टा पर्ची काटता है। जिस पर पुलिस ने छापमार कार्रवाई करते हुये वार्ड क्रमांक 11 पाली मेनरोड के समीप सट्टा पर्ची सहित धरदबोचा है। इस मामले मे पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।