ट्रेक्टर की ठोकर से घायल युवक की मौत
उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र के ग्राम बडी बेल्दी मे विगत दिवस ट्रेक्टर की ठोकर लगने से घायल युवक की कल उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक युवक का राकेश पिता विश्वनाथ कोल 27 साल निवासी बड़ी बेल्दी बताया गया है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राकेश गांव के बद्री यादव के घर के सामने आम रोड पर खड़ा था। इसी दौरान ट्रेक्टर चालक भूरा यादव द्वारा ट्रेक्टर को लापरवाही पूर्वक चलाकर उसे ठोकर मार दी। इस हादसे मे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र मे भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर टे्रक्टर चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304 का अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।
महिला से की मारपीट, अपराध दर्ज
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम जरहा मे एक महिला के साथ मारपीट की गई है। जिसकी शिकायत राधा बाई पति मनोज बैगा 28 साल ने थाने मे की है। फरियादिया ने पुलिस को बताया कि आरोपित संतोष पिता स्व. मकरंदी बैगा निवासी ग्राम जरहा द्वारा गाली गलौच व मारपीट किया है। पुलिस ने इस मामले पर आरोपित के विरूद्ध धारा 294, 323, 506 के अपराध दर्ज किया है। मामले की विवेचना शुरू की है।
एक्सीडेंट से घायल युवक की मौत
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घुनघुटी मे एक्सीडेंट से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम जियालाल पिता अमृतलाल बैगा 45 निवासी ग्राम घुनघुटी का बताया जा रहा है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों जियालाल का एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद से उसका उपचार जिला अस्पताल शहडोल पर चल रहा था। जहां उपचार के दौरान आखिकार कल उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।
युवती के अपहरण का मामला दर्ज
उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम मझगवां निवासी एक 17 वर्षीय युवती के अपहरण का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। घटना के बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक युवती 6 जून को उमरिया नया बस स्टेण्ड से लापता थी, जिसकी शिकायत थाने मे दी गई थी। परिजनों ने आरोप लगाया है कि कोई अज्ञात व्यक्ति युवती को बहला कर अपने साथ ले गया है। पुलिस ने इस मामले मे अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है।