ट्रेक्टर की चपेट मे आई मासूम की मौत
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आमाडोंगरी के समीप एक ट्रेक्टर की चपेट मे आने से मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी नौरोजाबाद ज्ञानेन्द्र सिंह ने बताया कि ग्राम मछेहा निवासी घूरसाय सिंह अपनी बच्ची कु. श्रद्धा और परिवार के सांथ मरदरी जा रहे थे, तभी आमाडोंगरी मे बेलहा नदी के पास सामने से आ रहे ट्रेक्टर के चालक ने लापरवाहीपूर्वक बच्ची को ठोकर मार दी। इस हादसे मे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रेक्टर वहीं पर छोड़ कर फरार हो गया। मामले की सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर हालात का जायजा लिया। पंचनामा, पीएम आदि के बाद मृतक बच्ची का शव परिजनो को सौंप दिया गया है। पुलिस ने आरोपी चालक के विरूद्ध अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।