ट्रांसफार्मर बदलने के लिये 40 हजार मांग रहे थे जेई साहब

लोकायुक्त ने इंदवार मे किया ट्रैप,पीडि़त किसान की शिकायत पर हुई कार्यवाही
बांधवभूमि, उमरिया
लोकायुक्त रीवा की टीम ने ट्रांसफार्मर बदलने के नाम पर किसान से 40 हजार रूपये रिश्वत लेने वाले म.प्र.विद्युत मण्डल के जेई को धर दबोचा है। विभाग द्वारा गत दिवस जिले के इंदवार मे उक्त कार्यवाही की गई। बताया गया है कि मानपुर तहसील के ग्राम मदाईन टोला का ट्रासफार्मर कई दिनो से खराब था। जिसे लेकर किसान लगातार मण्डल के अधिकारियों से आरजू-मिन्नतें कर रहे थेे। थक हार कर एक किसान विनीत कुशवाहा पिता रामदीन कुशवाहा 38 निवासी मुगवानी (मदाईन टोला) ने इस संबंध मे मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड भरेवा मे पदस्थ जेई कमलेश कुमार त्रिपाठी पिता शिवप्रसाद त्रिपाठी 55 से बात की तो उन्होने इस काम के बदले 40 हजार रूपये की मांग की। जिसकी शिकायत पर लोकायुक्त की 15 सदस्यीय दल ने इंदवार पहुंच कर किसान से रिश्वत लेते हुए जेई को मौके पर पकड़ लिया। इस दौरान 40 हजार नगद भी बरामद किये गये हैं।
पुख्ता सबूतों के बाद पहुंची टीम
डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार एवं निरीक्षक प्रमेन्द्र सिंह परिहार के नेतृत्व मे पहुंची लोकायुक्त की टीम मे एसआई ऋतुका शुक्ल, हवलदार सुरेश कुमार, मनोज कुमार, शैलेन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार आदि शामिल हैं। डीएसपी प्रवीण सिंह ने बताया कि जेई कमलेश त्रिपाठी लगातार किसानो से ट्रांसफार्मर बदलने के लिये पैसों की डिमाण्ड कर रहे थे। किसान द्वारा इस संबंध मे पुख्ता सबूत प्रस्तुत करने के उपरांत यह कार्यवाही की गई है।
पूरे जिले मे हालात बदतर
बीते दो-तीन सालों से पूरे जिले मे हालात बदतर बने हुए हैं। अधिकांश गावों मे महीनो से ट्रांसफार्मर खराब हैं, जिससे सिचाई नहीं हो पा रही है। अपनी फसलों को बर्बाद होते देख किसान यहां से वहां भटक रहे हैं। इस मुद्दे पर कई बार तो किसानो ने उमरिया स्थित मण्डल कार्यालय पर धरना ही दे दिया, तब जा कर इक्का-दुक्का ट्रांसफार्मर बदले गये।
ट्रांसफार्मर 20 का घूंस 40 हजार
किसानो की मजबूरी का फायदा मण्डल के भ्रष्ट अधिकारी उठा रहे हैं। उनके द्वारा पहले तो यह कहा जाता है कि ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं है, परंतु जैसे ही उनकी डिमाण्ड पूरी होती है ट्रांसफार्मर अपने आप प्रकट हो जाता है। हाल ही मे कई बार किसानो ने विभाग के अधिकारियों पर पैसे लेकर ट्रांसफार्मर बदलने के आरोप लगाये हैं। इंदवार मे हुई कार्यवाही से इन आरोपों की पुष्टि हो गई है। मजे की बात यह भी है कि मरम्मत मे जिस ट्रांसफार्मर पर 20 हजार रूपये खर्च होते हैं, अधिकारी उन्हे लगाने का 40 हजार रूपये तक वसूल रहे हैं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *