बांधवभूमि, मानपुर
क्षेत्र मे बिगड़े ट्रांसफार्मरों को तत्काल बदलने की मांग को लेकर कांग्रेस ने गत दिवस मण्डल के अधिकारियों को एक ज्ञापन सौंपा है। इस संबंध मे जानकारी देते हुए पार्टी के प्रदेश प्रतिनिधि ओपी द्विवेदी ने बताया तहसील के कई गावों मे अनेक ट्रांसफार्मर वर्षो से खराब हैं। जिसके चलते पहले किसानों की खरीफ फसल प्रभावित हुई अब रबी की खेती संकट मे है। इस समस्या के कारण ग्रामीण क्षेत्र अंधेरे मे डूबा हुआ है। बिजली के आभाव मे छात्रों की पढ़ाई, कारोबार और खेती सहित सब कुछ चौपट हो गया है। एक तरफ प्रदेश सरकार खेती को लाभ का धंधा बनाने की बात कह रही है तो दूसरी ओर ट्रांसफार्मर की समस्या किसानो को तबाह कर रही है। श्री द्विवेदी ने कहा कि यदि जल्दी ही कार्यवाही नहीं हुई तो इसके विरोध मे उग्र आंदोलन किया जायेगा। कार्यक्रम मे युवा कांग्रेस विस अध्यक्ष एवं पार्षद राहुल द्विवेदी, ब्लॉक अध्यक्ष राजीव शुक्ला, महामंत्री केके पटेल, सेक्टर अध्यक्ष नीलेश केवट, लाला सोनी, संजू कुशवाहा सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेसजन और किसान उपस्थित थे।
ट्रांसफार्मर बदलने की मांग को लेकर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन
Advertisements
Advertisements