राष्ट्रीय राजमार्ग में हुआ दर्दनाक हादसा
शहडोल/सोनू खान । राष्ट्रीय राजमार्ग में शहडोल और बुढ़ार के बीच लालपुर गांव में सोमवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार वाहन क्रमांक एमपी 18 जीए 3978 रेत लेकर शहडोल की तरफ आ रहा था। दो युवक भी बाइक में सवार होकर शहडोल की ओर आ रहे थे। युवक लालपुर गांव पहुंचे ही थे कि उनकी बाइक पीछे से ट्रक में जा घुसी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार ट्रक में फंसने के बाद कई मीटर दूर तक घिसटते रहे। ट्रक खड़ा होने के बाद भी लोग बाइक को ट्रक से नहीं निकाल पाए। रेत से लदे ट्रक का चालक मौके पर वाहन छोड़कर भाग गया। बाइक सवार दोनों युवक शहडोल के घरौला मोहल्ला के निवासी बताए जा रहे हैं। अभिमन्यु चौधरी नामक युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल शहडोल लाया गया है। समाचार लिखे जाने तक मृतक के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई थी।
Advertisements
Advertisements