मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा की घटना
भोपाल। प्रदेश के छिंदवाड़ा में गुरुवार रात को शहर के बाहरी क्षेत्र हुए सडक हादसे में कार सवाल छह लोगों की मौत हो गई। यह घटना बैतूल जाने वाले रिंग रोड के समीप गुरैया मार्ग पर हुई । प्राप्त जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार ट्रक ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में कार में पीछे की सीट पर बैठे तीन बच्चों की मौत मौके पर ही हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए थे। कार सवार एक महिला व एक बच्ची दुर्घटना के बाद दूर गड्ढे में जा गिरी थी जिनका शव पुलिस ने बाद में बरामद कर लिया। कार सवार कन्हरगांव के समीप पटपड़ा जा रहे थे वहीं रात 1.30 पर एक बच्चे की मौत हुई। बताया जा रहा है कि ट्रक की गति काफी तेज थी ट्रक ने धीमी चल रही कार को इतनी जोर से टक्कर मारी जिससे कार सड़क किनारे काफी फिट दूर गड्ढे में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने जब हादसा देखा तो तत्काल कार के पास पहुंचे इस दौरान कार में कई लोग फंसे हुए थे। काफी मशक्कत के बाद कार से लोगों को बाहर निकाला गया। हादसे में मयूरी, गुल्ली व एक अन्य बच्चे की मौत हुई है वहीं घायलों को जिला अस्पताल में भेजा गया था। बताया जा रहा है कि सभी नागपुर के टेका नाका के रहने वाले है।पुलिस अधिकारी घटना की सूचना लगते ही मौके पर तथा जिला अस्पताल पहुंचे थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है वहीं कार में बैठे अन्य लोगो के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
ट्रक ने कार को पीछे से मारी टक्कर, छह लोगों की मौत
Advertisements
Advertisements