जिले मे विभिन्न स्थानो पर हुए सड़क हादसों मे 5 घायल, दो की हालत गंभीर
उमरिया। गत दिवस जिले मे विभिन्न स्थानो पर हुए सड़क हादसों मे एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गये। इनमे से दो की हालत गंभीर और चिंताजनक बताई जाती है। सबसे भयावह घटना राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43, उमरिया-कटनी रोड पर देवरा के पास हुई। बताया गया है कि जबलपुर निवासी राजेश जैन अपनी पत्नी श्रीमती रेखा जैन एवं जीजा सनतकुमार जैन के सांथ बुधवार की रात अल्टो कार कमांक एमपी 21 सीए 2330 पर उमरिया से कटनी की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी कार रोड पर खड़े एक वल्कर यूपी 36 टी 2914 के पीछे जा घुसी। दुर्घटना मे राजेश जैन, उनकी पत्नि और जीजा बुरी तरह जख्मी हो गये। हादसे के बाद घायलों को एम्बुलेंस मे कटनी ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान राजेश जैन की मौत हो गई जबकि रेखा जैन एवं सनत कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है। इस मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ की है।
ट्रक ने युवक को मारी टक्कर
जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत पनपथा के पास एक ट्रक की ठोकर से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक जितेन्द्र कुमार मिश्रा पिता जगन मिश्रा 36 निवासी कुठला जिला कटनी मोटरसाईकिल से कटनी जा रहा था, तभी ट्रक क्रमांक यूपी 13 एटी 0946 ने लापरवाहीपूर्ण तरीके से उसे ठोकर मार दी। दुर्घटना के बाद लोगों की मदद से जितेन्द्र को बरही अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
ऑटो चालक के खिलाफ अपराध दर्ज
नौरोजाबाद थाना अंतर्गत रानीदादर घाटी के पास विगत दिवस लापरवाही पूर्वक आटो चलाते हुए दुर्घटना घटित करने वाले चालक के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। इस संबंध मे बताया गया है कि जमुना बाई बैगा 40 व कु. वर्षा बैगा 10 साल निवासी रानीदादर नौरोजाबाद से वापस घर जा रही थी। तभी रानीदादर घाटी के पास पीछे से आटो द्वारा ठोकर मार दी गई। इस हादसे मे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने ऑटो चालक रोहित तिवारी के खिलाफ धारा 279, 337 का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।
ट्रक के पीछे घुसी कार, 1 की मौत
Advertisements
Advertisements