ग्राम घोघरी मे उड़ रहा नल-जल योजना का मजाक, एक टंकी से दो गावों मे हो रही सप्लाई
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के करकेली जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत घोघरी मे निर्मित नल जल योजना भ्रष्टाचार और ठेकेदार की मनमानी का शिकार बन कर रह गई है। योजना मे हुए गुणवत्ताहीन कार्यो की वजह से एक ओर जहां सरकार का करोड़ों रूपये खर्च होने के बाद भी जनता को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है, वहीं ठेकेदार द्वारा निर्धारित कार्ययोजना की बजाय ऊल-जलूल सामग्री लगाये जाने से यह लोगों मे हंसी का पात्र भी बनी हुई है। स्थानीय ग्रामीणो ने बताया कि ग्राम घोघरी और बहेरवाह ग्रामो मे वाटर सप्लाई एक ही टंकी से की जा रही है। जबकि प्रत्येक योजना के लिये पृथक टंकी का प्रावधान है। एक टंकी के कारण दोनो ग्राम पंचायतों मे पानी की पर्याप्त आपूर्ति नहीं हो पा रही है और ग्रामीण पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। इधर घोघरी नलजल योजना के कनेक्शन स्थानीय पंचायत भवन तथा हाईस्कूल मे भी दिये गये हैं, जहां टोटी की बजाय शराब की बॉटल फंसा दी गई है। लिहाजा पानी चालू करने के लिये लोग इस बॉटल का उपयोग कर रहे हैं। लोगों ने बताया कि इस संबंध मे कई बार अधिकारियों तथा 181 पर शिकायतें की गई हैं, लेकिन आज तक इसका निदान नहीं किया गया है।
टोटी की जगह लगा दी दारू की बॉटल
Advertisements
Advertisements