कलेक्टर ने जिला अस्पताल मे कोरोना से बचाव की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर डॉ. केडी त्रिपाठी ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय मे कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु की गई व्यवस्थाओं तथा उपयोग किये जाने वाले उपकरणों का भौतिक निरीक्षण किया। इस मौके पर केन्द्रीय स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार मॉकड्रिल किया गया। इसके उपरांत कलेक्टर द्वारा लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट, पीएसए ऑक्सीजन प्लांट, आईसीयूवॉर्ड, फीवर क्लीनिक, डाक्टर कक्ष सहित ओपीडी के स्थिति की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने श्री त्रिपाठी ने कहा कि ओपीडी के माध्यम से काटी जाने वाली चिकित्सा पर्ची के अनुसार मरीज को टोकन जारी किया जाय। जिसमे रोग के अनुसार चिकित्सक का नाम एवं कक्ष का उल्लेख हो। रोगी कल्याण समिति मे बीपीएल परिवारों की परामर्र्श फीस निशुल्क है। इसकी जानकारी फ्लैक्स के माध्यम से प्रदर्शित की जाय।
आरटीपीसीआर जांच शुरू
भ्रमण के मौके पर कलेक्टर ने जिला अस्पताल मे स्थापित फीवर क्लीनिक का निरीक्षण किया तथा वहां होने वाली जांचों के संबंध मे जानकारी प्राप्त की। जहां बताया गया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए मरीजों की आरटीपीसीआर जांच की जा रही है। माकड्रिल के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके मेहरा, सीएस डॉक्टर केसी सोनी, आरएमओ डॉ. संदीप सिंह, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर ऋ चा गुप्ता, जिला ईपीडीएमएलॉजिस्ट अनिल सिंह, जिला क्वालिटी मॉनिटर ऑक्सीजन प्लांट टेक्नीशियन विद्यु सोंधिया, डीपीसी टीवी डिपार्टमेंट, जिला समन्वयक किशोर स्वास्थ्य जिला डाटा मैनेजर आईडीएसपी सुधीर सोनी एवं समस्त नर्सिंग स्टाफ उपस्थित था।
चालू हालत मे मिले उपकरण
कोविड महामारी के संभावित खतरे को देखते शासन के निर्देशानुसार किये गये मॉक ड्रिल मे डमी पेशेंट को एंबुलेंस से मॉड्यूलर आईसीयू कोविड वार्ड में शिफ्ट किया गया। जिसके इंचार्ज डॉ. आरएल द्विवेदी द्वारा आवश्यकता अनुसार जांच कर डिवाइसों का अवलोकन किया गया। इस दौरान सभी उपकरण चालू व सही स्थिति मे पाये गये। इसके अलावा लिक्विड मेडिकल एवं पीएसए ऑक्सीजन प्लांट भी चालू हालत में पाये गये हैं। बताया गया कि जिला चिकित्सालय मे कोविड-19 के तहत मॉड्यूलर आईसीयू वार्ड मे ऑक्सीजन युक्त बेड की संख्या 10 एवं वेंटिलेटर की संख्या 3 है।
सर्दी-खांसी के मरीजों की करें कोविड जांच
कलेक्टर डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी ने चिकित्सकों को समय रहते सभी जरूरी व ऐहतियाती उपाय करने के निर्देेश दिये हैं। उन्होने कहा कि जिला चिकित्सालय एवं सामुदायिक चिकित्सालयों मे आने वाले सर्दी, खांसी के मरीजों की कोविड जांच कराई जाय। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय मे साफ -सफाई तथा आपातकालीन व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखने, कर्मचारियों के नवीन आउट सोर्स एजेंसी द्वारा कार्य करने हेतु टेण्डर की प्रक्रिया शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये। सांथ ही जिला चिकित्सालय मे 24 घंटे विद्युत आपूर्ति बनाये रखने हेतु हाई टेंशन लाईन के कनेक्शन शीघ्र प्रदान करने सहित अन्य आवश्यक निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये हैं।
टोकन मे करें डाक्टर का जिक्र
Advertisements
Advertisements