नौरोजाबाद/अनिल शर्मा। स्थानीय थाना क्षेत्र के दैगवां रेलवे फाटक के समीप हुई सड़क दुर्घटना मे एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक का नाम अभिषेक पाल पिता भीमसेन 18 वर्ष निवासी ग्राम बड़ागांव बताया गया है। जानकारी के अनुसार अभिषेक रोज की तरह सुबह करीब 8 बजे बाईक पर नौरोजाबाद दूध बेचने जा रहा था। तभी रेलवे फाटक के पास टैंकर क्रमांक एमपी 54 जीए 2443 ने उसे ठोकर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद राहगीरो की मदद से युवक को पाली अस्पाताल ले जाया गया जहां ड्रॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पाली पुलिस द्वारा पीएम आदि कार्यवाही के उपरांत शव परिजनों को सौप दिया गया है। इस मामले मे आरोपी टेंकर चालक के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई है।
टैंकर की ठोकर से युवक की मौत
Advertisements
Advertisements