टूर्नामेंट के समापन मे शामिल हुए विधायक शिवनारायण सिंह
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। स्वामी विवेकानंद जयंती सप्ताह के उपलक्ष्य मे क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवगंवाखुर्द अंतर्गत ग्राम डोडगंवा मे चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का कल समापन हो गया। इस अवसर पर विधायक शिवनारायण सिंह ने पहुंच कर खिलाडिय़ों की हौंसला अफजाई की। टूर्नामेंट का फायनल देखने बड़ी संख्या मे खेलप्रेमी पहुंचे थे, जिससे पूरा मैदान खचाखच भर गया था। यह मैच नौरोजाबाद और देवगंवा खुर्द स्पोर्ट के बीच हुआ। जिसमे देवगवां की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और अपनी प्रतिद्वंदी टीम को 13.2 ओवर मे 115 के स्कोर पर ऑल आउट कर दिया। 116 रन का पीछा करते हुए नौरोजाबाद की टीम ने बड़ी सरलता के साथ 11 ओवरों मे तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हांसिल कर लिया। बांधवगढ़ विस क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह ने खेल के महत्व पर विचार रखते हुए दोनों टीमो के खिलाडिय़ों को ट्राफी व पुरुस्कार प्रदान किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने विधायक श्री सिंह से सामुदायिक भवन की मांग की जिसे पूरा करने का आश्वासन उनके द्वारा दिया गया है।