टीबीसीएल की लापरवाही से हो रहे हादसे
तीन साल से बन रहा राजमार्ग, कमीशनखोर अफसरों ने दी मनमानी की छूट
बांधवभूमि, उमरिया। जिला मुख्यालय से शहडोल के बीच बनाया जा रहा राष्ट्रीय राजमार्ग जनता के लिये सुविधा की बजाय मुसीबत का सबब बन गया है। कमीशनबाजी के फेर मे अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा गुणवत्ताहीन निर्माण और लेटलतीफी के चलते आये दिन या तो लोग दुर्घटनाओं का शिकार हो कर मौत के मुंह मे समा रहे हैं या फिर गंभीर रूप से घायल हो कर अपाहिज बन रहे हैं। ऐसी ही एक और घटना शनिवार को नौरोजाबाद स्टेशन के समीप हुई जिसमे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। बताया जाता है कि एक तरफ खाई होने के कारण पाली की ओर से आ रहे कैप्सूल ने बाईक को गलत साईड दे दी, जिससे उस पर सवार दो युवक सीधे ट्रक के नीचे जा घुसे। गनीमत रही की इससे पहले ही वे दोनो मोटर साइकिल से कूद पड़े, जिससे उनकी जान बच गई। घायल युवक का नाम कृष्णा यादव निवासी ग्राम सस्तरा बताया गया है। हादसे के बाद घायल कृष्णा व उसके सांथी को बिरसिंहपुर पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया।
जगह-जगह अधूरा निर्माण
स्थानीय लोगों ने बताया कि पेटी कांटेक्ट पर सड़क निर्माण करा रही कम्पनी टीबीसीएल द्वारा उमरिया से शहडोल के बीच अनेक स्थानो पर अधूरा काम छोड़ रखा है। जिसकी वजह से पूरा हाईवे डेंजर जोन बन गया है। गौरतलब है कि पिछले करीब तीन साल से भी अधिक समय बीत जाने के बावजूद सड़क का निर्माण पूरा नहीं हो सका है। कम्पनी खुलेआम नियमो को ताक पर रख घटिया निर्माण करा रही है, परंतु कमीशन ने अधिकारियों के मुंह पर ताला लगा रखा है।
मोड़ पर अनियंत्रित हुई कार
शनिवार को ही घुनघुटी के पास दो कार आपस मे भिडऩे के बाद अनियंत्रित हो कर झाडिय़ों मे जा घुसी। कार का एयरबैग समय पर खुलने के कारण बड़ा हादसा टल गया। बताया गया है कि बेहद टनिंग के कारण इस स्थान पर रोजाना ऐसे हादसे होते रहते हैं। इसी स्थान पर पहाड़ को बेतरतीब तरीके से काटे जाने से सड़क के दोनो ओर बड़े-बड़े टीले बन गये हैं, जिससे अब तक कई वन्यजीवों की मौत हो चुकी है।