टीकाकरण मे फैल हुई सरकार
कांग्रेस ने एक दिन मे सिर्फ 100 टीकों के लक्ष्य पर उठाए सवाल
उमरिया। कांग्रेस ने 5 मई से जिले के 18 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को टीके लगाने के लक्ष्य पर प्रश्न खड़े करते हुए सरकार पर इस मामले मे पूरी तरह फैल होने का आरोप लगाया है। पार्टी के प्रवक्ता अशोक गौंटिया ने कहा कि करीब 6 लाख की आबादी वाले जिले में रोजाना मात्र 100 युवाओं को टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जो अपने आप मे हास्यास्पद है। ऐसे के शत-प्रतिशत टीकाकरण मे तो कई वर्ष लग जाएंगे। श्री गौंटिया ने कहा कि दरअसल विश्व नेता बनने की खुमारी मे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कुछ महीने पहले तक दुनिया भर मे मुफ्त टीके बांटने का काम कर रहे थे। उन्होंने इस महामारी को कभी भी गंभीरता से नहीं लिया। इसी की वजह से आज देश मे ना तो टीके हैं, और ना ही ऑक्सीजन और दवाएं। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मनमानी और हठधर्मिता के कारण मप्र के हज़ारों लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है। कांग्रेस का कहना है कि दुनिया के कई देश वैक्सीनेशन करा कर महामारी से निजात पा चुके हैं, जबकि भारत आज भी इसकी तैयारी नहीं कर पाया है। पार्टी ने प्रधानमंत्री एवं मप्र के मुख्यमंत्री से तत्काल वेक्सीनेशन का महाअभियान शुरू कर हर वर्ग को टीके लगवाने की मांग की है ताकि लोगों की प्राणरक्षा की जा सके।