टीकाकरण के लिये प्रेरित करें भाजपा कार्यकर्ता: दिलीप
उमरिया। भाजपा के जिलाध्यक्ष दिलीप पांडे ने जिले के समस्त पार्टी कार्यकर्ताओं से कोविड का वैक्सीन लगवाने के सांथ ही समाज को भी इसके लिये प्रेरित करने का आहवान किया है। उन्होने कहा कि मतदान केंद्र स्तर के कार्यकर्ता, पदाधिकारी, जो 45 वर्ष से अधिक आयु के हंै, वे स्वयं, अपने मित्रों, पड़ोसी व रिश्तेदार आदि से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जा कर टीककरण कराने के लिये कहें। श्री पांडे ने जिले के समस्त नागरिकों व महिलाओं से भी टीकोत्सव महा अभियान मे सहभागिता प्रदान करने का आग्रह किया है। उन्होने बताया टीकाकरण अभियान के जिला प्रभारी राकेश शर्मा एवं भाजपा के सभी दस मंडलों के प्रभारी इस अभियान को गति देने मे लगे हुए हैं। भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि टीकोत्सव अभियान 11 अप्रैल से 14 अप्रैल बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती तक चलेगा। उन्होने सभी से इस अभियान को सफल बनाने की अपील की है।
टीकाकरण के लिये प्रेरित करें भाजपा कार्यकर्ता: दिलीप
Advertisements
Advertisements