टीका लगाने खेतों मे पहुंचा अमला

कलेक्टर के निर्देश पर अमले ने झोंकी ताकत, शाम तक 15001 को लगा टीका
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की पहल पर प्रशासन और स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा अधिकाधिक लोगों को वेक्सीन लगाने की काशिश की जा रही है। अमले की तत्परता का ही नतीजा है कि बुधवार शाम तक जिले मे 15000 से अधिक लोगो का टीकाकरण किया जा चुका था। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खेतों मे पहुंचकर लोगों का वैक्सीनेशन किया। वहीं शासकीय उचित मूल्य दुकान करकेली अंर्तगत ऐसे लाभार्थियों को, जिन्हे दूसरा डोज नही लगा था, को टीका लगवाया गया। सांथ ही प्रमाणपत्र दिखाने के बाद ही उन्हे राशन, खाद व बीज उपलब्ध कराया गया। टीकाकरण अभियान को सफल व सुचारू बनाने के लिये जिले मे 133 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी।
घर-घर गये कलेक्टर
टीकाकरण के दौरान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिला मुख्यालय स्थित विकटगंज बैरियर तथा चंदिया मे महानदी पर बनाये गये टीकाकरण केन्द्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान वे जनपद पंचायत करकेली तथा पाली भी पहुंचे और विभिन्न केन्द्रों मे पहुंच कर लोगों को टीकाकरण के लिये प्रेरित किया। इतना ही नहीं कलेक्टर ने टीकाकरण दल के साथ घर घर संपर्क भी किया। वहीं अपर कलेक्टर अशोक ओहरी तथा सीईओ जिला पंचायत ईला तिवारी ने लोरहा मे चल रहे वैक्सीनेशन कार्य एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आरके मेहरा ने जिले के विभिन्न दूरस्थ क्षेत्रों मे भ्रमण कर टीकाकरण कार्य का जायजा लिया तथा लोगों को टीकाकरण करानें की समझाईश दी। एसडीएम पाली नेहा सोनी द्वारा ग्राम सलैया 2 तहसील पाली में जाकर लोगों का वैक्सीनेशन कराया गया।
सुरक्षा के उपाय अपनायें नागरिक
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जिलेवासियों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से बचने हेतु कोविड वैक्सीनेशन की दूसरी डोज अवश्य लगवायें। इसके साथ ही मास्क, सामाजिक दूरी एवं सेनेटाईजर जैसी सलाह का पालन करें। यथासंभव शादी, बारात तथा बाजारों मे स्वयं, अपने परिवार जनों तथा शुभचिंतकों को भीड़ से बचनें हेतु प्रेरित करें।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *