टीका नही लगवाया तो लटकेगा वेतन

टीका नही लगवाया तो लटकेगा वेतन
वैक्सीनेशन को लेकर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव का सख्त रूख जारी
उमरिया। लोगों को कोरोना महामारी से बचाने जिला प्रशासन लगातार वैक्सीनेशन अभियान मे जुटा हुआ है। सघन संपर्क, बेहतर व्यवस्था और संयुक्त प्रयासों से अब लोगों मे टीकाकरण के प्रति धीरे-धीरे जागरूकता आ रही है। विशेषकर ग्रामीण अंचलों मे जनता की सोच मे परिवर्तन दिखने लगा है। कल तक जो वैक्सीनेशन से दूर भाग रहे थे, वे अब वे भी इसके लिये तैयार हो रहे हैं। वहीं दूसरी ओर बड़ी संख्या मे शासकीय कर्मचारियों ने अब तक टीका नहीं लगवाया है। इससे अन्य लोगों मे सही संदेश नहीं जा रहा है, लिहाजा कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सभी विभाग प्रमुख को अपने अधीनस्थ अधिकारियों, कर्मचारियों का शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने कहा है। सांथ ही निर्देशित किया गया है कि जिन लोगों ने अभी तक टीका नहीं लगवाया है, उनका वेतन तब तक आहरित न किया जाय, जब तक वे टीकाकरण नहीं करवा लेते।
कल 75 स्थानो पर टीकाकरण
जिले मे कल शनिवार को 75 स्थानो पर टीकाकरण किया जायेगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सीपी शाक्य ने बताया कि महा अभियान कार्यक्रम के तहत जिले के तीनो ब्लाकों मे कुल 75 केन्द्र बनाये गये हैं। जिनमे करकेली जनपद मे 22, मानपुर जनपद मे 24, पाली जनपद मे 29 तथा नगर पालिका क्षेत्र मे 6 टीकाकरण केंद्र शामिल हैं।
प्रवेश स्थानो पर स्टेटिक पाइंट
इसके सांथ ही जिले मे प्रवेश करने वाले यात्रियों के लिए मानपुर, अमरपुर, पाली, चंदिया तथा उमरिया मे स्टेटिक पॉइंट बनाये गये है। इन स्थानो पर आने जाने वाले यात्रियों से पूछताछ कर वेक्सिनेशन प्रमाण पत्र की तस्दीक की जा रही है। जिन यात्रियों को वेक्सीन नहीं लगा है, उन्हें मौके पर ही कोरोना का टीका लगाया जा रहा है।
विकटगंज मे हुआ 140 का वैक्सीनेशन
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देशानुसार विकटगंज उमरिया मे स्थापित स्टेटिक पॉइंट मे एसडीएम नीरज खरे के मार्गदर्शन मे नायब तहसीलदार एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेट आशीष चतुर्वेदी द्वारा राजस्व विभाग के पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक के साथ वाहनों को रोककर यात्रियों को कोरोना का टीका लगवाने की समझाईश देते हुए 140 लोगों का वेक्सिनेशन कराया गया। विगत दिवस इसी पॉइंट पर एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार की उपस्थिति 288 लोगों को टीके लगवाये गये थे।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *