समिति प्रबंधक निकला करोड़पति, 5 मकान, दुकान समेत डेढ़ करोड़ की संपत्ति के दस्तावेज मिले
टीकमगढ़। टीकमगढ़ जिले के बल्देवगढ़ में आय से अधिक संपत्ति के मामले में लोकायुक्त टीम सागर ने ताल मऊ समिति प्रबंधक के घर छापामार कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान समिति प्रबंधक करोड़ों का आसामी निकाला। शुक्रवार की सुबह कोऑपरेटिव बैंक से संबंधित समिति प्रबंधक प्रमोद तिवारी के घर समेत अन्य ठिकानों पर सागर लोकायुक्त की टीम ने दबिश दी। शुरुआती जांच में डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति का पता चला है। मामले में टीम संपत्ति के दस्तावेजों की जांच कर रही हैं। वहीं बैंक अकाउंट और लॉकर के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। सूचना के अनुसार लोकायुक्त टीम को शिकायत मिली थी कि बल्देवगढ़ निवासी समिति प्रबंधक प्रमोद तिवारी के पास आय से अधिक संपत्ति है। आय से अधिक संपत्ति के मामले के चलते शुक्रवार को टीम ने बल्देवगढ़ पहुंचकर समिति प्रबंधक के घर पर दबिश दी। जहां जांच के दौरान टीम को 5 मकान, दुकानों के दस्तावेज मिले हैं। इसके अलावा कृषि भूमि, दो कार, बाइक, ट्रैक्टर समेत डेढ़ करोड़ से अधिक की संपत्ति का पता चला है। लोकायुक्त सागर डीएसपी राजेश खेड़े ने बताया कि आय से अधिक संपत्ति की शिकायत पर बल्देवगढ़ में समिति प्रबंधक के ठिकानों पर कार्रवाई की। जांच के दौरान डेढ़ करोड़ से अधिक की संपत्ति का मूल्यांकन किया गया है। मामले में समिति प्रबंधक से जुड़ी अन्य संपत्ति की जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं बैंक अकाउंट की भी जानकारी मांगी है। जांच के दौरान और भी संपत्ति मिल सकती है।
जनपद पंचायत सीईओ रिश्वत लेते गिरफ्तार
उधर, जबलपुर लोकायुक्त ने शुक्रवार दोपहर पनागर जनपद पंचायत सीईओ उदय राज सिंह को 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। शिकायत करने वाला सचिव है। 4 महीने पहले कार्यालय से गैर हाजिर मिलने पर सीईओ जिला पंचायत रिजु बाफना ने निलंबित कर दिया था। विभागीय जांच समाप्त करने के एवज में सीईओ ने पैसे मांगे थे। लोकायुक्त एसपी अनिल विश्वकर्मा के मुताबिक, 24 अगस्त को मनवारा पनागर निवासी व सचिव सोनेलाल पटेल ने शिकायत की थी। आवेदक सचिव वर्तमान में निलंबित चल रहा है। उसके खिलाफ विभागीय जांच चल रही है। जांच समाप्त करने के एवज में जनपद पंचायत पनागर में पदस्थ सीईओ उदयराज सिंह ने 20 हजार रुपए मांगे थे। एसपी ने पीडि़त सचिव सोनेलाल पटेल और आरोपी की बातचीत को ट्रैप कराया। सोनेलाल का रिटायरमेंट को एक साल बचे हैं। आरोपी ने पीडि़त को पैसे लेकर 27 को कार्यालय बुलाया था।
लोकायुक्त ने कार्यालय में रंगेहाथ दबोचा
एसपी के निर्देश पर निरीक्षक स्वप्निल दास, कमल सिंह उईके, भूपेंद्र दीवान, आरक्षक दिनेश दुबे अमित मंडल शरद पांडे और ड्राइवर राकेश विश्वकर्मा टीम को पीडि़त के साथ कार्रवाई के लिए भेजा था। पीडि़त सोनेलाल पटेल ने जैसे ही रकम आरोपी उदयराज सिंह को दी, टीम ने दबोच लिया। आरोपी उदय राज सिंह दद्दाधाम कटनी का रहने वाला है। उसकी रिटायरमेंट भी एक साल बचा है। लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपी को मौके पर ही जमानत दे दी।
टीकमगढ़ में लोकायुक्त का छापा
Advertisements
Advertisements
antlato 7fe5556591 https://marketplace.visualstudio.com/items?itemName=wondermag.High-Quality-Downloadjogocadilacdinossaurops2