टाईगर्स डेन रिसोर्ट को मिली फाइव ग्रीन लीफ रेटिंग
कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार ने संचालक ज्ञानेन्द्र तिवारी को प्रदान किया प्रमाण पत्र
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
उमरिया। जिले के बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र मे स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण तथा पर्यटन को बढ़ावा देने मे योगदान के लिये टाईगर्स डेन रिसोर्ट ताला सहित चार रिसोर्ट को फाइव ग्रीन लीफ रेटिंग प्राप्त हुई है। गत दिवस रिसोर्ट के संचालक ज्ञानेन्द्र तिवारी ने कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के हाथों यह प्रमाण पत्र प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) सरकार का प्रमुख राष्ट्रीय और अति महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता जागरूकता के लिए चलाया जाता है। यह शौचालयों का नियमित उपयोग, खुले में शौच न करने या पर्यावरण में दिखाई देने वाले मल, बायोडिग्रेडेबल, गैर बायोडिग्रेडेबल कचरे का प्रबंधन, ग्रेवाटर प्रबंधन और मल कीचड़ प्रबंधन सुनिश्चित करता है। सरकार का मानना है कि जंगल और वन्यजीवों के अलावा वातावरण, स्वच्छता और सौंदर्य पर्यटन को बढ़ावा देते हैं, जिसका देश की अर्थव्यवस्था मे प्रमुख योगदान है। सांथ ही सैलानी इसे अपनी अनुभूतियों के सांथ ले जाते हैं। बांधवगढ़ मे पर्यटकों की बढ़ती संख्या से होने वाले कचरे का प्रबंधन एक बड़ी चुनौती है। सरकार द्वारा स्वच्छता को बढ़ावा देने वाले क्षेत्र के रिसॉर्ट्स, होटल, होमस्टे आदि संस्थानो को प्रोत्साहित करने के लिये सर्वे कराने के बाद सम्मानित किया जाता है। इस बार ताला के 4 रिसोर्ट को फाइव ग्रीन लीफ रेटिंग प्राप्त हुई है। जिनमे टाईगर्स डेन रिसोर्ट, वाईट टाईगर लॉज, महुआ कोठी और सामोद सफारी शामिल है।