झोलाछाप डॉक्टरो पर हुई कार्यवाही

झोलाछाप डॉक्टरो पर हुई कार्यवाही
स्वास्थ्य विभाग ने की चिल्हारी मे अवैध रूप से चल रहे क्लीनिक सील
उमरिया। जिले के मानपुर जनपद अंतर्गत ग्राम चिल्हारी मे झोलाछाप डॉक्टरों पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही की गई। स्वास्थ्य विभाग मानपुर केबीएमओ डाक्टर ब्रजेश कुमार प्रसाद के द्वारा झोलाछाप डॉक्टरों के ऊपर कार्यवाही कर उनकी दुकानें सील की गई। झोलाछाप चिकित्सकों द्वारा संचालित लैब एवं दवा खानों मे बगैर एलोपैथिक डिग्री के उपचार किया जा रहा था। वही इनका पंजीयन स्वास्थ्य विभाग के पास भी नहीं है। मानपुर तहसील के चिल्हारी ग्राम के पांच चिकित्सक थे जो अवैध तरीके से चिकित्सा व्यवसाय कर रहे थे।

पात्र हितग्राहियो के अनुमोदन पूर्व कलेक्टर ने किया निरीक्षण
उमरिया। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र हितग्राहियो के अनुमोदन पूर्व कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत वार्ड क्रमांक 03 का निरीक्षण किया। जिसके अनुसार पात्र हितग्राहियों की सूची के अनुमोदनोपरांत आगामी 12 मार्च 2021 को आयोजित कार्यक्रम मिशन नगरोदय मे आगामी किश्तों का भुगतान संबंधित पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा । साथ ही जिन हितग्राहियों को प्रथम किश्त की राशि प्राप्त हो चुकी है उनके निर्माणाधीन भवनों हेतु भौतिक प्रगति के अनुसार द्वितीय किश्त का भुगतान भी आगामी आयोजन मे की जाएगी।

जनसुनवाई मे आये आवेदकों की अपर कलेक्टर ने कराया निराकरण
उमरिया। जन समस्याओं के त्वरित निराकरण को और अधिक प्रभावी बनानें हेतु कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त कलेक्ट्रेट के साथ-साथ जिले के विभिन्न कार्यालयों तथा खण्ड कार्यालयों एवं नगरीय निकायों मे जनसुनवाई आयोजित करने के निर्देश दिए है, जिसके परिणाम सामने आने लगे है। अपर कलेक्टर अशोक ओहरी ने संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर मे जिले भर से आये आवेदकों की समस्यायें सुनी तथा उनका निराकरण कराया। ग्राम जरहा से आई 80 वर्षीय वृद्धा सुमित्रा बाई द्विवेदी का फि ंगर प्र्रिंट कियोस्क मशीन मे नही आने से पेंशन के भुगतान की समस्यां का तत्काल निराकरण कराया गया। इसी तरह खलेसर निवासी भारतीय बसोर के पति की मृत्यु हो जाने पर नगर पालिका उमरिया के माध्यम से कल्याणी पेंशन तथा परिवार सहायता योजना का लाभ दिलाया गया। जनसुनवाई मे ग्राम बमेरा से आये संतू लाल ने उपार्जन की राशि से बैंक कर्ज की कटौती नही करनें संबंधी आवेदन किया। ग्राम चिल्हारी से आये गोविंददास ढीमर ने जमीन का बंटवारा करानें, ग्राम रायपुर से आये उदयभान सिंह ने जमीन का बंटवारा करानें, ग्राम झाल से आये महेंद्र द्विवेदी ने बिजली बिल अधिक आने तथा बिलाईकांप वार्ड नंबर 17 से आये नर्मदा प्रसाद बैगा ने हैंडपंप की मरम्मत कराने संबंधी आवेदन किया। जनसुनवाई में 50 आवेदन पत्र प्राप्त हुए।

सायकल रैली का आयोजन आज
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज10 मार्च को जिला एवं जनपद स्तरों पर महिला सशक्तिकरण गतिविधियों के आयोजन हेतु विभिन्न विभागों के अधिकारियों को समन्वित रूप से प्रयास करने के निर्देश दिए है। आज10 मार्च को जिला स्तर पर सायकल रैली का आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, नगर पालिका एवं स्वयं सेवी संगठन द्वारा किया जाएगा।

लेक चित्रकार सुंदरी बाई को कलेक्टर ने किया सम्मानित
उमरिया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जनगण तस्वीर खाना लोढ़ा मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा छत्तीसगढ़ के सरगुजा की लोक कला का सुंदरी बाई एवं फ ूलमणि का पुष्पगुच्छ तथा शॉल श्रीफ ल से सम्मानित किया गया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने सुंदरी बाई एवं फूलमणि को सम्मानित करते हुए कहा कि आशीष स्वामी द्वारा जनजातीय कलाकारों के आजीविका के लिए जो प्रयास किए जा रहे हैं, वह प्रशंसनीय हैं और इस हेतु प्रशासन स्तर पर उनके द्वारा हर संभव प्रयास किया जाएगा। उक्त अवसर पर आए सभी अतिथियों का आभार प्रदर्शन डॉ.अभय कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया। लोक कलाकारों के सम्मान समारोह के अवसर पर संतोषी बैगा, रामरति बैगा, झूलन बाई बैगा, सकुन बाई बैगा, फगुनी बैगा, चित्रा स्वामी एवं जनगण तस्वीर खाना के बैगा कलाकारों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

सेफ्टी वाक रैली को कलेक्टर ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना
उमरिया। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने शासकीय सज्जन उत्कृष्ट विद्यालय उमरिया से महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित सेफ्टी वाक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह रैली विद्यालय से प्रारंभ होकर पुराना कलेक्टर बंगला, रणविजय चौक, गांधी चौक, जय स्तंभ चौक से वापस पुन: विद्यालय प्रांगण मे समाप्त हुई। इस अवसर पर प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास राजीव गुप्ता, मन मोहन सिंह कुशराम, प्राचार्य शासकीय सज्जन उत्कृष्ट विद्यालय प्रतिभा सिंह परिहार, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी संतोष चतुर्वेदी सहित स्कूली छात्र, छात्राएं उपस्थ्ति रहे।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *