अमरेली। गुजरात में अमरेली जिले के सावरकुंडला तालुका के बरदा गांव के पास एक ट्रक सड़क किनारे बसी झुग्गी बस्ती में जा घुसा। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। १६ जख्मी हुए हैं। इनमें से ४ की हालत गंभीर है। सभी को सांवरकुंडला के सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है। ट्रक भावनगर जिले के महुवा कस्बे की ओर जा रहा था। ट्रक ड्राइवर की बड़ी लापरवाही से हुआ हादसा पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में ट्रक चालक की बड़ी लापरवाही सामने आई है। दरअसल, ट्रक चालक रॉन्ग साइड से आ रहा था। इसी दौरान अनियंत्रित हुए ट्रक ने पहले एक झुग्गी को चपेट में लिया था, जिसमें पति-पत्नी सो रहे थे। दोनों को कुचलने के बाद ट्रक चालक ने भागने की कोशिश की और इसी दौरान ४ अन्य झुग्गियों को चपेट में ले लिया था। इसी के चलते इतना बड़ा हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि ट्रक ५-६ झुग्गियों में घुसा। हादसे के समय इनमें २०-२५ लोग सो रहे थे। लोगों को रौंदने के बाद ट्रक गड्ढे में गिर गया। लोगों की चीख-पुकार सुनकर पास के गांव के लोग मदद के लिए दौड़े। उन्होंने एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने मृतकों के परिवार वालों को ४-४ लाख रूपए की आॢथक मदद देने की घोषणा की है।
झुग्गी बस्ती मे घुसा ट्रक, 8 की मौत, 16 की हालत गंभीर
Advertisements
Advertisements