पुलिस की दबिश मे खुला राज, कुशवाहा दंपत्ति कराते थे गंदा काम
उमरिया। जिला मुख्यालय के झिरिया मोहल्ला मे देह व्यापार केन्द्र संचालित किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जाता है कि मोहल्ले के एक घर मे लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियां देखी जा रही थीं, परंतु ठोस सबूत न मिलने के कारण कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही थी। मामले का राज तब खुला जब मानपुर की एक महिला द्वारा अपनी नाबालिग बच्ची से जबरन व्यापार कराने की शिकायत थाना कोतवाली मे आ कर की गई। पुलिस अधीक्षक वीके शाहवाल ने इस शिकायत को बेहद गंभीरता से लेते हुए तत्काल पुलिस टीम को रवाना किया। टीम ने घर से 15 साल की बच्ची को दस्तयाब कर लिया वहीं मौके पर आधा दर्जन से ज्यादा मोबाईल और कुछ पैसे भी पड़े मिले, जिसे बरामद किया गया।
मां ने दी पुलिस को सूचना
फरियादी बसंती कोल ने पुलिस को बताया है कि कविता चौधरी कई महीने पहले उसकी बेटी को पढ़ाने के लिये मानपुर से उमरिया लेकर आई थी। एक दिन जब कविता से अपनी बच्ची के बारे मे पूंछा तो उसने बताया कि वह झिरिया मोहल्ला मे श्यामू कुशवाहा और उसकी पत्नी गीता कुशवाहा के घर रह रही है। इसी के बाद बसंती झिरिया मोहल्ला पहुंची। वहां का माजरा देखा उसके होंश फाख्ता हो गये। बसंती ने तत्काल थाने मे आ कर पुलिस को बेटी से जबरन देह व्यापार कराने की सूचना दी।
लगता था बिगड़ैल रईसों का जमावड़ा
एसपी श्री शाहवाल ने इस अति संवेदनशील मामले की जांच जिले के योग्य पुलिस अधिकारी और एसडीओपी केके पाण्डेय को सौंपी है। शुरूआती विवेचना मे जो तथ्य निकल कर सामने आये हैं, उनके मुताबिक श्यामू कुशवाहा और उसकी पत्नि गीता कुशवाहा स्थानीय झिरिया मोहल्ला स्थित अपने तीन कमरों वाले घर मे बाकायदा सेक्स रैकेट चलाते थे। जिसमे कविता कोल जैसे कई दलाल शामिल हैं, जो भोली-भाली लड़कियों को पैसों का लालच देकर वहां लाया करते थे। धीरे-धीरे इस धंधे की ख्याति फैली तो वहां ग्रांहकों और बिगड़ैल रईसों का जमघट लगना शुरू हो गया।
जांच के बाद आयेंगे कई नाम
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस सेक्स रैकेट मे करीब 30 से 40 लोगों का गैंग संलिप्त है। जिन्होने शहर की कई मासूम बच्चियों को घिनौने कारोबार मे झोंक कर उनका जीवन खराब करने का कुकृत्य किया है। इस गैंग मे कौन-कौन से धंधेबाज, असामाजिक तत्व, ऐय्याश और सफेदपोश शामिल हैं, इसका पर्दाफाश तो जांच के बाद ही हो सकेगा परंतु शहर के बीचों-बीच चलाये जा रहे चकला घर के खुलासे ने एक आम शहरी की नींद उड़ा कर रख दी है।
बेहोंशी का नाटक करती रही आरोपी
थाना कोतवाली पुलिस ने इस मामले मे धारा 370, 3(2)5, एसटी-एसएसी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों से पूंछतांछ शुरू की है। बताया गया है कि इस दौरान बच्ची को मानपुर से ला कर जिस्म फरोशी कराने वाले कुशवाहा दंपति के हवाले करने वाली कविता कोल कई बार बेहोंशी का नाटक कर ध्यान भटकाने की कोशिश करती देखी गई।