बांधवभूमि, हुकुम सिंंह
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत झाड़-फूंक के नाम पर महिला के सांथ लाखों रूपये की ठगी का मामला प्रकाश मे आया है। पीडि़ता रेवती तिवारी निवासी वार्ड नंबर 11, नौरोजाबाद ने इस आशय की शिकायत पुलिस अधीक्षक को करते हुए बताया है कि उसकी अपनी बहू से अनबन चल रही थी, जिसे झाड़ फूंक से शांत कराने के लिए कालोनी मे रहने वाली जुबैदा खान से संपर्क किया। आरोप है कि जुबैदा ने अपने, पति एवं भाई रज्जाक खान के साथ मिल कर रिटायरमेंट के बाद मिले करीब 50 लाख रूपये फोन पे एवं नगदी के जरिये महिला के खाते से उड़ा लिये। पीडिता ने जुबैदा खान, शमशाद खान के अलावा रज्जाक खान उर्फ कल्लू निवासी बड़वारा के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
झाड़ फूंक के नाम पर ठग लिये 50 लाख
Advertisements
Advertisements