झाडफ़ूंक से बिगड़ी सर्पदंश पीडि़ता की हालत
उमरिया। जिले मे थाना कोतवाली क्षेत्र के गांव पठारी खुर्द मे मंगलवार की रात सर्पदंश का शिकार हुई महिला की हालत झाडफ़ूंक के चक्कर मे गंभीर हो गई। बताया जाता है कि अपने घर मे सो रही गुलाब बाई पति ईश्वरदीन 45 को रात्रि करीब 3 बजे किसी जहरीले सर्प ने डंस दिया। जिसके बाद परिजनो द्वारा उसे तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने महिला को कटनी रिफर कर दिया। परिवार वाले उसे कटनी ले जाने के लिये निकले ही थे कि कोई पंडा वहां आ धमका। जिसके द्वारा घंटों पीडि़त की झाड़-फूंक की जाती रही। इस दौरान एंबुलेंस चालक और टेक्नीशियन महिला को अस्पताल ले जाने का आग्रह करते रहे, परंतु किसी ने उनकी एक नहीं सुनी। जिससे उसकी स्थिति गंभीर होती चली गई।
gavrzeb 7fe5556591 https://marketplace.visualstudio.com/items?itemName=nikralog.Kurovadis-V8