बांधवभूमि, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरूवार की रात कोयले से भरा ट्रेलर जोहिला नदी मे गिर गया। इस हादसे मे वाहन चालक की मौत हो गई। मृतक का नाम अमीर पिता शमीम निवासी राजस्थान बताया गया है, जो वाहन क्रमांक एमपी 09 एचएच 8071 मे कोयला लेकर जा रहा था। बताया गया है कि उक्त ट्रेलर जोहिला पुल पर अनियंत्रित होकर कई फिट नीचे जा गिरा। इस घटना मे चालक अमीर वाहन के नीचे दब गया था। घटना की सूचना पर पुलिस ने आकर हालात का जायजा लिया। रात करीब 2 बजे चालक को निकाला गया, परंतु तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
ठेकेदार की लापरवाही लील रही जिंदगी
स्थानीय लोगों का कहना है कि राष्ट्रीय राजमार्ग के अधूरे काम और ठेकेदार की लापरवाही के कारण आये दिन इस तरह के हादसे हो रहे हैं। यह खूनी सड़क अब तक कई लोगों की जान ले चुकी है। यह घटना भी इसी की परणीति है। मजे की बात यह है कि इस मार्ग से शासन और प्रशासन के बड़े-बड़े पदाधिकारी भी गुजरते हैं, परंतु कोई भी रसूखदार ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की पहल नहीं कर रहा है।
जोहिला मे गिरा ट्रेलर, चालक की मौत
Advertisements
Advertisements