जोहिला पुल के समीप पाये गये शिशु को लीगल फ्री कराने की कार्यवाही जारी
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के बियावान स्थान पर पाये गये अविकसित बच्चे को लीगल फ्री कराने की कार्यवाही की जा रही है। जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने बताया है कि शिशु के विधिक संरक्षक के संबंध मे किसी को आपत्ति अथवा दावा पेश करना हो वह 30 दिवस के भीतर कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग, कक्ष क्रमांक-49, प्रथम तल, संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन उमरियामे स्वयं अथवा अधिवक्ता के माध्यम से प्रस्तुत कर सकता है। 30 दिवस की समयावधि उपरांत दावा, आपत्ति पर कोई विचार अथवा सुनवाई नही की जावेगी। उल्लेखनीय है कि उक्त बालक के बांये हांथ की कलाई विकसित नहीं हुई थी, जो कि विगत 26 नवंबर 2021 को जोहिला पुल पोडीघाट के पास पाया गया था। जिसे बाल कल्याण समिति उमरिया के माध्यम से शिवालय शिशु गृह सतगुरू मिशन शहडोल मे रखवाया गया है।