शहडोल सोनू खान । जिले के जैतपर थाना क्षेत्र के जंगल मे ग्रामीण रघुनंदन पाव का शव मिलने से क्षेत में सनसनी फैल गई, हालांकि मामले की जानकारी लगते ही जैतपुर मौके पर पहुच शव का पंचनामा कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों के हवाले कर दिया , एक्सी जानकरी लग रही है कि रघुनंदन शराब का आदि था, अत्यधिक शराब के सेवन के दौरान जंगल मे औंधे मुंह गिर गया ,जिससे उसकी मौत हो गई, हालांकि पुलिस मामले का पता लगाने में जुटी है कि रघुनंदन की मौत किन परिस्थितियों में कैसे हुई , बहोत हद तक पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण बजी स्पष्ट हो जाएगा ।
Advertisements
Advertisements