जेल मे बंद राधेश्याम को गोंगपा ने दिया टिकट
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
गोंड़वाना गणतंत्र पार्टी ने गत मांह नगर मे पुलिस के सांथ हुई हिंसा और उत्पात के मुख्य आरोपी राधेश्याम काकोडिय़ा को जिले की मानपुर विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। उल्लेखनीय है कि काकोडिया काफी समय से जिले मे सक्रिय रह कर विभिन्न मुद्दों पर धरना-प्रदर्शन आदि करते रहे हैं। पिछले 26 सितंबर को ऐसे ही एक आंदोलन के दौरान गोंगपा के कार्यकर्ताओं की पुलिस के सांथ हिंसक झड़पें हो गई। इस घटना मे कई अधिकारी और जवान गंभीर रूप से जख्मी हुए थे। जिसके बाद से ही राधेश्याम जेल मे हैं। सूत्रों के मुताबिक पार्टी उन्हे टिकट देकर उस घटना का राजनैतिक लाभ उठाना चाहती है। यह पहला मौका है, जब जिले की किसी सीट पर जेल मे बंद व्यक्ति चुनाव लड़ेगा।