कैदियों और स्टाफ के लिये गये सेम्पल, अलग किये गये संदिग्ध मरीज
बांधवभूमि, उमरिया
देश और दुनिया को झकझोरने वाली महामारी कोरोना ने जिले मे एक बार फिर से दस्तक दी है। गत दिवस जेल के वरिष्ठ अधिकारी की रिपोर्ट पॉजिटिव पाये जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों के सांथ ही सभी कैदियों के सेम्पल लेकर जांच हेतु भेजे हैं। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक संबंधित जेल के अधिकारी कुछ दिनो से बीमार चल रहे थे। जिसके लिये वे नागपुर गये थे, वापस लौटने पर उन्होने जिला अस्पताल मे जांच कराई, तो कोरोना संक्रमण पाया गया। यह जानकारी मिलने पर स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया। सूत्रों के मुताबिक संक्रमित अधिकारी के पारिवारिक सदस्यों, कार्यस्थल पर मौजूद अमले के अलावा जेल के कैदियों की जांच कराई गई है। बताया गया है कि सर्दी-खांसी वाले 20-25 कैदियों को अलग एक बैरक मे रखा गया है। इनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।
हल्के से न लें सेहत
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके मेहरा ने नागरिकों से अपनी सेहत के प्रति सतर्क रहने की अपील की है। उन्होने बताया कि अभी कोरोना का खतरा समाप्त नहीं हुआ है। लिहाजा मास्क और सोशल डिस्टेन्सिंग के अलावा सदी, खांसी, बुखार जैसे लक्षणो को हल्के मे न लें। ऐसा होने पर तुरंत जा कर जांच करायें। जिन लोगों को कोरोना का दूसरा टीका लगे 6 मांह बीत चुके हैं, वे प्रीकॉशन डोज अवश्य लगवायें। यह डोज निशुल्क टीका केन्द्र मे लगाया जा रहा है।
जेल अधिकारी कोरोना संक्रमित
Advertisements
Advertisements