जुए के फड़ पर पुलिस की दबिश

19 जुआरियों से लाखों की नगदी जप्त, पैसों के साथ मोटरसाइकिल का भी लगता था दांव
बांधवभूमि, सोनू खान
शहडोल।  दीपावली करीब आते ही शहर और ग्रामीण इलाको  में जुए की महफिल सजने लगी है। ऐसे ही बुढार थाना क्षेत्र के केशवाहि चौकी क्षेत्र में संचालित हो रही जुए के फड़ में केशवाहि व बुढार पुलिस ने सयुक्त रुप से दबिश देते हुए लाखो का जुआ पकड़ 19 जुआरियों के खिलाफ कार्यवाही की है। इस जुए के फड में शहड़ोल के अलावा अनूपुपर जिले सहित आसपास के जुआ प्रेमी जुआ खेलने पहुचते थे, इस जुए की खास बात यह रही कि  जुए में पैसों के साथ साथ बाईक भी दांव में लगता था, वो भी मोमबत्ती व एलईडी लाइट के सहारे बुढार थाना क्षेत्र के केशवाहि चौकी अन्तर्गत मरखी माता मंदिर के समीप बगीचे में व गौसाल के पीछे सहित जमुनिहा तालाब में संचालित हो रहे 3 अलग अलग जुए के फड़ में बुढार व केशवाहि पुलिस ने सयुक्त रूप से दबिश देकर अनूपपुर जिले के कोतमा क्षेत्र के निवासी मो अल्फाज, गोलू सोनी, सूरज कुशवाहा, राम कृपाल महरा, शीतल भरिया, मो रियायत, शिवां बंशकार, शमीम अख्तर, राज गुप्ता, कमल सिह गोंड़, नन्हू बैगा, बलराम बरगाही, बाल्मीक सोनी, लुकराम चौधरी, सहित बकही निवासी राम ख़िलामन बसोर, केशवाहि निवासी जीवन शर्मा, झिकबिजरी गेंद लाल विश्वकर्मा, प्रेम प्रताप शर्मा, को जुआ खेलते रंगो हाथों पकड़ा ,वही संजय शाहू फ्रास्र है।  जिसकी पुलिस तलास कर रही है । पकड़े गए जुआरियों के पास से 66 हजार नगदी सहित 5 बाईक मिलाकर लाखो का जुआ पकड़ कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है।  वही एक बैटरी व एलईडी लाइट सहित मोमबत्ती भे जप्त की गई है।  इस जुए की खास बात यह रही कि  जुए में पैसों के साथ साथ बाईक भी दांव में लगता था , वो भी मोमबत्ती व एलईडी लाइट के सहारे वही इस मामले में केशवाहि चौकी प्रभारी एलबी तिवारी का कहना है कि केशवाहि क्षेत्र कुछ समय से जुआ के फड़ की सूचना मिल रही थी, जिस पर बुढार व केशवाहि पुलिस सयुक्त रूप से तीन जुए के फड में दबिश देकर कार्यवाही की है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *