जीवन से परेशान हूं…फोन पर बता देना मौत की खबर
बांधवगढ़ मे होटल से पर्यटक के शव के सांथ पुलिस ने बरामद किया सुसाईड नोट
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी
मध्यप्रदेश, उमरिया
मानपुर। जिले के ताला बांधवगढ़ के एक होटल मे बुधवार को एक पर्यटक ने आत्महत्या कर ली। मृतक की शिनाख्त प्रतीक कुमार संत 28 निवासी थाना कटघोरा जिला कोरबा छत्तीसगढ़ के रूप मे हुई है। प्रतीक गत 12 फरवरी को ताला पहुंचा था, जहां उसने स्थानीय रॉयल गेस्ट हाऊस एक रूम बुक कराया। बताया गया है कि 14 फरवरी को सुबह से ही रूम का दरवाजा खुला हुआ था। जब होटल के कर्मचारियों ने झांक कर देखा तो पर्यटक बाथरूम मे गिरा हुआ मिला। दोपहर करीब 2.40 बजे गेस्ट हाऊस प्रबंधन ने मामले की सूचना थाना चौकी ताला को दी। जिस पर चौकी प्रभारी वीरेन्द्र यादव अमले के सांथ पहुंचे और हालात का जायजा लिया। बताया गया है कि जब अधिकारी होटल पहुंचे, उस समय तक प्रतीक की मौत हो चुकी थी। रूम का निरीक्षण करने पर वहां एक कई पन्नो का सुसाईड नोट पाया गया। सुसाईड नोट मे मृतक ने लिखा है कि वह अपने जीवन से परेशान हो कर यह कदम उठा रहा है। नोट मे उसने एक नंबर का जिक्र कर उस पर सूचना देने की बात भी कही है, ताकि परिजन आकर उसका शव प्राप्त कर सकें। पर्यटक का शव फिलहाल जिला चिकित्सालय की मर्चुरी मे रखवाया गया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण की जांच शुरू की है।