कमिश्नर ने जिलेवासियों से की अपील, दिया सम्बन्धों का वास्ता
उमरिया। संभागीय कमिश्नर राजीव शर्मा ने उमरिया जिले के नागरिकों से हर हाल मे कोरोना का टीका लगवाने की अपील की है। अपने संदेश मे उन्होंने लोगों के साथ अपने रिश्तों को भी याद किया। उन्होंने बताया कि जिलेवासियों ने उन्हें बहुत स्नेह दिया है। उन्ही संबंधों और स्नेह के रिश्ते को याद कर वे आज सभी से वैक्सीनेशन की अपील कर रहे हैं। श्री शर्मा ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए एक मात्र उपाय यह टीका है। जिसे लगवा कर वे स्वयं, अपने परिवार तथा प्रियजनो की प्राण रक्षा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि वे सपरिवार यह टीका लगवा चुके हैं। कमिश्नर ने कहा कि कोविड का टीका ठीक वैसा ही है, जैसा बच्चों को जन्म के बाद लगवाया जाता है। गर्भस्थ व शिशुवती माताओं एवं नवजात शिशुओं को टीबी, खसरा, टिटनेस, पोलियो आदि के कई टीके लगवा कर उनका जीवन सुरक्षित किया जाता है। श्री शर्मा ने सभी से आग्रह किया है कि मप्र शासन द्वारा भारत सरकार के सहयोग से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण का जो अभियान शुरू किया है, उसमे सहभागी बन वैक्सीनेशन अवश्य कराएं।
अफवाहों ने बिगाड़ी चाल
जिले मे कोरोना वैक्सीनेशन की चाल इसे लेकर अचानक पैदा की गई भ्रांतियों और अफवाहों के कारण गड़बड़ाई हुई है। शुरुआती दौर मे टीकाकरण को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखा गया। इतना ही नहीं टीका लगवाने को लेकर हर उम्र के नागरिकों का रूख काफी सकारात्मक रहा। टीकाकरण उत्सव के दौरान सिर्फ 4 दिनों में ही 16 हजार लोगों को टीके लगा दिए गए। फिर अचानक जाने क्या हुआ कि टीका लगवाने आने वालों की संख्या मे भारी कमी आने लगी।
भारी उदासीनता
जनता की उदासीनता के कारण वैक्सीनेशन की रफ्तार बढऩे का नाम नहीं ले रही है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा एड़ी-चोटी का जोर जगाने के बावजूद अब तक जिले में कुल जमा 53 हजार 810 लोगों को ही टीके लगवाए जा सके हैं। यह आंकड़ा करीब 6 लाख आबादी वाले जिले के लिए बेहद कम और चिंताजनक है। उधर जानकारों का मानना है कि दुनिया के जिन देशों ने जिन उपायों के तहत कोरोना पर नियंत्रण किया है, उनमे टीकाकरण मुख्य है। बगैर टीकाकरण के महामारी ने निजात मिलना मुश्किल है। बताया जाता है कि टीके को लेकर ग्रामीण अंचलों मे काफी अफ वाहें फैल रही है। जिनमे टीके के बाद आने वाले बुखार आदि प्रमुख है। जबकि टीके के बाद बुखार आना टीके की सफ लता की निशानी माना जाता है।
अफ वाहों पर ध्यान न दें:सीएमएचओ
जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके मेहरा ने जिलेवासियों से अपील की है कि बिना किसी भय, शंका या भ्रम मे आये टीका अवश्य लगवाएं। अभी तक यह साफ तौर पर प्रमाणित हुआ है कि टीका लगवाने वाले व्यक्तियों को यदि कोरोना का संक्रमण हुआ भी है तो वे घर पर ही आसानी से स्वास्थ्य हो गए हैं। इतना ही नहीं उन्हें ऑक्सीजन की भी जरूरत नहीं पड़ी है। सीएमएचओ डॉ. मेहरा ने कहा कि कोरोना एक भयकंर महामारी है, जिसका एक मात्र इलाज टीका है। इसके संक्रमण से खुद व परिवार को बचाने के लिए वैक्सीनेशन के दोनों डोज नजदीक के टीकाकरण केंद्र पर जा कर जरूर लें।
जीवन बचाना है तो टीका लगवाएं
Advertisements
Advertisements