जीएल होण्डा के कस्टमर ने जीता लकी ड्रॉ
शोरूम मे विजेता को सौंपी गई चाभी, होण्डा पर होण्डा स्कीम के तहत मिला ईनाम
बांधवभूमि, उमरिया
देश की प्रसिद्ध टू व्हीलर कम्पनी होण्डा मोटर्स द्वारा चलाई गई होण्डा पर होण्डा स्कीम का लकी ड्रॉ स्थानीय जीएल होण्डा के कस्टमर रामदीन कोल ने जीता है। उक्त लकी ड्रा विगत दिनो संभागीय डीलर उत्सव होण्डा शहडोल के शोरूम मे जयसिंहनगर विधायक जय सिंह मरावी, संचालक उत्सव गुप्ता की उपस्थिति मे खोला गया। इस दौरान शहडोल संभाग के सभी डीलर व उप डीलरों द्वारा नवरात्रि से दीपावली तक बेंचे गये वाहनो के ग्रांहकों के कूपन डाले गये। स्कीम का लकी ड्रॉ रामदीन कोल निवासी बरन महगवां जिला कटनी के नाम रहा। शुक्रवार को जीएल होण्डा शोरूम उमरिया मे कार्यक्रम आयोजित कर समाजसेवी अशोक सचदेव द्वारा विजयी कस्टमर को होण्डा एक्टिवा की चाभी सौंपी गई। इस अवसर पर मनीष सचदेव, विजय सचदेव, शिव सचदेव, श्रीराम सिटी के एबीएम प्रदीप यादव सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।
जीएल होण्डा के कस्टमर ने जीता लकी ड्रॉ
Advertisements
Advertisements