कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला कौशल समिति की बैठक मे चर्चा
उमरिया। कौशल उन्नयन प्रशिक्षण से आशय है कि हितग्राही को प्रशिक्षित कर उसकी आजीविका एवं आय मे वृद्धि हो सके, इसके लिए आवश्यक है कि प्रशिक्षण कार्यक्रम उन्हीं ट्रेडों का चयन कर संचालित किया जाए जिनसे जिले मे रोजगार की व्यापक संभावनाएं हो तथा प्रशिक्षु की आय में वृद्धि हो सके। जिन विभागों द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है उनके लिए आवश्यक है कि प्रशिक्षु का फीड बैक अवश्य रखे तथा उसकी जानकारी जिला कौशल विकास समिति मे प्रस्तुत की जाए। इस आशय के निर्देश कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कलेक्टर सभागार मे जिला कौशल समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।
बीटीआर मे ज्यादा संभावना
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि उमरिया जिले में कावली एवं बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व से जुड़े कार्यो मे रोजगार की व्यापक संभावनाएं है। उन्होने स्थानीय युवाओं को हैवी मशीन पोकलीन, जेसीबी, हैवी ट्रक के संचालन एवं मरम्मत, इलेक्ट्रानिक उपकरणों की मरम्मत, नेशनल पार्क मे संचालित रेस्टोंरेंटों मे कुकिंग तथा उससे जुड़ी अन्य सेवाओं प्लम्बर तथा मोटर बाईडिंग, कृषि यंत्रों की मरम्मत एवं रख रखाव सहित इलेक्ट्रिीशियन आदि ट्रेडों मे प्रशिक्षण दिया जाए। सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने कहा कि प्रशिक्षण की ट्रेडों का चयन स्थानीय संसाधनों की उपलब्धता तथा उस पर आधारित वस्तुओं के निर्माण के साथ ही बाजार विक्रय के संबंध मे प्रशिक्षण दिलाकर आजीविका के स्थाई साधन उपलब्ध कराए जा सकते है। समन्वयक जिला कौशल समिति सृष्टि चौकसे ने बैठक मे पूर्व वर्षो मे जिले मे विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं द्वारा आयोजित प्रशिक्षण तथा नियोजन के संबंध मे जानकारी दी गई।
यह हुए शमिल
बैठक मे अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी, जिला कौशल विकास समन्वयक सृष्टि चौकसे सहित उप संचालक कृषि, वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं समन्वयक कृषि विज्ञान केंद्र, उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग, महाविद्यालयों के प्राचार्य , आईटीआई तथा पॉलीटेक्निक के प्राचार्य, कृषि यंत्री तथा लोक निर्माण विभाग एमपीआरडीसी ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा, लोक स्वास्थ्य यंात्रिकीय विभाग के कार्यपालन यंत्री एवं प्रशिक्षण देने वाली संस्थाओं के प्रमुख उपस्थित रहे।
जिस ट्रेड मे रोजगार मिले उसका दिया जाएगा प्रशिक्षण
Advertisements
Advertisements