मंत्री सुश्री मीना सिंह एवं विधायक शिवनारायण ने केन्द्रीय मंंत्री से की मांग
उमरिया। केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते गत दिवस अल्प प्रवास पर उमरिया पहुंचे। इस मौके पर प्रदेश शासन की आदिम जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह एवं क्षेत्रीय विधायक शिव नारायण सिंह ने उनसे भेंट कर जिले के युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने हेतु केन्द्र सरकार की मदद से उद्योग-धंधों की स्थापना कराने की पहल का आग्रह किया। जिस पर केन्द्रीय मंत्री ने शीघ्र प्रयास करने का आश्वासन दिया। इस्पात मंत्री श्री कुलस्ते ने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव तथा पुलिस अधीक्षक विकास कुमार सहवाल से कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों तथा जिले में केन्द्र तथा राज्य सरकार की योजनाओं के प्रगति की समीक्षा की उन्होने प्रशासन से जिले में वर्षा की स्थिति तथा बाढ़ राहत के सबंंध मे भी जानकारी प्राप्त की।
मां बिरासिनी के किये दर्शन
अपने अल्प प्रवास पर आये मंत्री श्री कुलस्ते ने जिले के बिरसिंहपुर पाली मे माता बिरासिनी की पूजा-अर्चना की। इस दौरान बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह, दिलीप पाण्डेय, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश पालीवाल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। पाली क्षेत्र के लोगों ने मंत्री से मालाचुआ मे कोयला खदान खोलने के संबंध मे चर्चा की।