जिले मे शुरू होगा कृमि मुक्ति पखवाड़ा

1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को घर-घर खिलाई जायेगी गोली
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के मार्गदर्शन मे जिले मे 28 सितम्बर से 7 अक्टूबर 2020 तक कृमि मुक्ति पखवाड़ा मनाया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया है कि इस दौरान 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमिनाशक गोली खिलाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने इस कार्य मे लगे मैदानी अमले को निर्देशित किया कि पखवाडे के दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ता, घर-घर भ्रमण कर लोगों को कोविड-19 से बचने के लिये सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क का उपयोग, बार-बार साबुन से हाथ धोना, कोरोना के लक्षण एवं बचाव तथा संभावित लक्षण होने पर फ ीवर क्लीनिक जाकर सैम्पलिंग कराने एवं बिना लक्षण वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों को होम आईसोलेशन मे रहकर स्वस्थ्य रहने हेतु समझाईश भी दें। सीएमएचओ डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि कोविड-19 के कारण विद्यालयों एवं आंगनवाड़ी केंद्रों का संचालन संभव न होने की दशा मे राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम का क्रियान्वयन समुदाय आधारित गृह भ्रमण के माध्यम से किया जाएगा। कार्यक्रम के अंतर्गत मैदानी कार्यकर्ताओं, एएनएम, आशा कार्यकर्ता, आशा सहयोगी तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल 400 एमजी की गोली खिलाई जाएगी।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *