जिले मे शीतलहर की दस्तक

शुरू हुआ कड़कड़ताती ठण्ड का दौर, पारा लुढ़क कर 7.4 डिग्री पर पहुंचा
बांधवभूमि, उमरिया
मौसम मे अचानक आये परिवर्तन का असर अब जन-जीवन पर दिखाई देने लगा है। बीते दो दिनो से पारा गिरकर 7.4 डिग्री पर जा पहुंचा है। जो कि सामान्य से करीब 8 डिग्री कम है। वहीं अधिकतम तापमान मे भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। जिले का सामान्य तापमान अधिकतम 28 से 30 और न्यूनतम 14 से 15 डिग्री है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 18 नवंबर को तापमान 8.8 डिग्री था, जो 19 तारीख को गिर कर 7.4 हो गया। 20 नवंबर को भी पारे का कांटा 7.4 पर ही जमा रहा। वहीं अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया है। इसके सांथ शीतलहर का प्रकोप भी शुरू हो गया है। शाम के 4 बजते ही ठण्डी हवायें लोगों को बेचैन कर रही हैं। सर्दी की वजह से रात्रि 8 बजते-बजते बाजार खाली होने लगते हैं। सुबह-सुबह सैर पर निकलने वाले नागरिकों का कहना है, भोर मे ठण्ड पूरे शबाब पर रहती है। मौसम विभाग का अनुमान है कि सर्दी का प्रकोप आने वाले दिनो मे और बढ़ेगा।
बच्चों, बुजुर्गो का रखें ख्याल
स्वास्थ विभाग ने नागरिकों से सर्दी से बचाव की अपील की है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके मेहरा ने कहा कि बारिश का दौर लंबा चलने और बादलों की वजह से इस बार सर्दी आने मे कुछ देरी जरूर हुई है, पर यह अपना असर जरूर दिखायेगी। जिसके लिये सभी को तैयार रहना चाहिये। सर्दी से बच्चों और बुजुर्गो को बचाना जरूरी है। विशेष कर कमजोर और हृदय रोग आदि बीमारियों से पीडि़त लोगों को इससे सतर्क रहना चाहिये। हर आयु वर्ग के लोग गर्म कपड़े पहन कर ही बाहर निकलें। डॉ. मेहरा ने कहा कि सर्दी से खांसी, बुखार, फेफड़ों मे इन्फेक्शन के कारण निमोनियां जैसी दिक्कतें शुरू हो जाती हैं। ऐसी स्थिति मे मरीज को तत्काल निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र या अस्पताल ले जायें तथा डाक्टरों से परामर्श लेकर उपचार उनका करायें।
गेहूं-चना को फायदा, मटर को नुकसान
खेती के जानकारों के अनुसार तेज ठण्ड फसलों के लिये काफी मुफीद है। जिले मे अभी रबी की बोवनी का दौर चल रहा है, जहां बोनी हो गई है, वहां पौधे अंकुरित होने की स्थिति मे हैं। लिहाजा इससे फसल को कीट-व्याधियों के प्रकोप से मुक्ति मिलेगी, वहीं जमीन मे नमी भी बनी रहेगी। दूसरी ओर मटर की फसल मे जहां फूल आने शुरू हो गये हैं, वहां पर नुकसान की संभावना ज्यादा है। इसके अलावा तेज ठण्ड से टमाटर की फसल को क्षति हो सकती है।
नपाध्यक्ष ने दिये अलाव व्यवस्था के निर्देश
ठण्ड के प्रकोप को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह ने परिषद के अधिकारियों को अलाव की व्यवस्था के निर्देश दिये हैं। उन्होने बताया कि तापमान मे गिरावट से मुसाफिरों, आटो-रिक्शा चालकों तथा गरीब वर्ग के लोगों को समस्या होती है। इसे देखते हुए शहर के चौराहों, बस्तियों तथा मुख्य स्थानो पर तत्काल अलाव के इंतजाम किये जायेंगे। उन्होने मुख्य नगर पालिका अधिकारी से कहा है कि पूर्व निर्धारित के अलावा आवश्यकतानुसार अन्य स्थानो पर अलाव जलवाये जांय।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *