जिले मे विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ, वर्चुअल शामिल हुए प्रधानमंत्री 

जनता को मिले प्रत्येक योजना का लाभ

जिले मे विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ, वर्चुअल शामिल हुए प्रधानमंत्री 

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश, उमरिया
जिले मे निकलने वाली विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ शनिवार को स्थानीय कालरी हायर सेकेण्ड्री स्कूल परिसर मे किया गया। कार्यक्रम मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअली संबोधन दिया, तत्पश्चात उन्होने प्रचार वाहनो को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। इस मौके पर बांधवगढ़ विधानसभा के विधायक शिवनारायण सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, उपाध्यक्ष अन्नू सिंह, अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम, एसडीएम बांधवगढ अमित सिंह, शंभू खट्टर, ज्ञानेंद्र सिंह, धनुषधारी सिंह, संतोष गुप्ता, संजय तिवारी, राजेंद्र कोल, विष्णु भारती, रविन्द्र शुक्ला, मुख्य नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह एवं पाली के भूपेंद्र सिंह, संतोष चतुर्वेदी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, नागरिक एवं अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ कन्या पूजन एवं दीप प्रज्वलन के सांथ हुआ। समारोह का संचालन सुशील मिश्रा ने किया।

आम-जीवन मे आयेगी खुशहाली
अपने उद्बोधन मे बांधवगढ़ विधायक शिवनारायण सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मंशा है कि जनता को केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी जाय। सांथ ही प्रत्येक पात्र हितग्राही इनसे लाभान्वित हो। इसी उद्देश्य के तहत शासन की महत्वपूर्ण पहल आज से शुरू हो रही है। यह अभियान 26 जनवरी तक चलेगा। यात्रा दौरान जिले के गांव-गांव मे जनता की समस्याओं का निराकरण करने के साथ, हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कराया जायेगा। इससे आम जीवन मे खुशहाली आयेगी तथा लोग देश के विकास मे सहभागी बन सकेंगे। विधायक श्री सिंह ने विकसित संकल्प यात्रा को एक ऐतिहासिक कदम बताते हुए इसके लिये पीएम श्री मोदी का आभार जताया।

समस्याओं का होगा निराकरण
कार्यक्रम मे अपने विचार रखते हुए कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से आमजन की समस्याओं का निराकरण प्रशासनिक अमले तथा जन प्रतिनिधियों के सहयोग से  किया जा सकेगा। यात्रा के जरिये आम लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जायेगा। इस दौरान विभागों के स्टाल भी लगाये जायेंगे। शुभारंभ अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी ने उपस्थित जनो को यात्रा के उद्देश्यों की जानकारी दी। जबकि दिलीप पांडे ने कार्यक्रम को सफल बनाने जन प्रतिनिधियों से प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करने का आह्वान किया। अंत मे अतिथियों द्वारा विजय दिवस पर सैनिक परिवारों के सुख समृद्धि की कामना की गई।

लाभान्वित हुए हितग्राही
विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारंभ अवसर पर नगर के कालरी हायर सेकेण्डरी स्कूल के प्रांगण मे  विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा स्टाल लगाये गये थे। कार्यक्रम मे अतिथियों ने विभिन्न योजनाओ के हितग्राहियों तथा स्व सहायता समूहों को लाभ वितरित किया। जिसमे प्रधानमंत्री क्षय मुक्त अभियान के तहत चिन्हित रोगियों को पोषण आहार किट, आयुष्मान कार्ड, ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा 12 स्व सहायता समूहों को 29 लाख 50 हजार रूपये के सीसीएल एवं मुद्रा लोन का वितरण किया गया।  इसके अतिरिक्त ग्राम भरौला की उर्मिला दाहिया को दो लाख रूपये का मुद्रा लोन दिया गया।

अतिथियों ने रथों को किया रवाना
विकसित भारत विकास संकल्प यात्रा के तहत तीन रथों को अतिथियों द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। बताया गया है कि ये विकास रथ जिले के पंाच नगरीय निकायों मे सात दिन तथा जिले की 236 ग्राम पंचायतों मे भ्रमण करेंगे। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज 17 दिसंबर को करकेली विकासखण्ड के पतरहटा मे प्रात: 10 बजे एवं सेमड़ारी मे अपरान्ह 2 बजे शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *