बांधवभूमि, उमरिया
सद्भावना दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर मे गत दिवस कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की उपस्थिति मे अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रतिज्ञा दिलाई गई। प्रतिज्ञा मे जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने, हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की बात कही गई। उल्लेखनीय है कि 19 एवं 20 अगस्त को अवकाश होने के कारण भारत सरकार के निर्देशानुसार सद्भावना दिवस की प्रतिज्ञा 18 अगस्त 2022 को दिलाई गई। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी इला तिवारी, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी सहित प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे। इसी तरह नगरीय निकायों एवं जिले की समस्त जनपद पंचायतों व शासकीय कार्यालयों मे सद्भावना दिवस की शपथ दिलाई गई।
सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा
बांधवभूमि, उमरिया
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने गत दिवस सीएम हेल्पलाईन के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों एवं जन समस्याओं के निराकरण की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन विभागों के पास दस से कम शिकायतें है वे एक दिन के भीतर इनका संतुष्टिपूर्वक निराकरण सुनिश्चित कराएं। इसके साथ ही जिन विभागों में सीएम हेल्पलाईन की 50 से अधिक शिकायतें है उन विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी सहित संबंधित सेक्शन के शासकीय सेवकों का प्रशिक्षण करानें के निर्देश जिला प्रबंधन लोक सेवा गारण्टी को दिए। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।