जिले मे रिकार्ड वैक्सीनेशन
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के विशेष प्रयासों से करीब 17 हजार लोगों को टीके
उमरिया। टीकाकरण अभियान-3 के तहत कल जिले मे रिकार्ड वैक्सीनेशन किया गया है। जानकारी के अनुसार इस दौरान करीब 17 हजार लोगों को कोरोना के टीेेके लगाये गये। टीकाकरण महाअभियान के तीसरे चरण मे कल अनेक स्थानो पर सत्र आयोजित किए गये। साथ ही बैरियरों पर भी टीकाकरण किया गया। जिला मुख्यालय मे जिला चिकित्सालय उमरिया, मलेरिया आफिस, परियोजना कार्यालय, यातायात थाना मे सत्र आयोजित किये गये, जहां लोगों ने बढ़ चढ़ कर टीकाकरण कराया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा किये गये विशेष प्रयासों से रात 8 बजे के बाद तक केन्द्रों मे टीकाकरण होता रहा।