जिले मे पहुंचे वैक्सीन के 3500 डोज
ऑनलाईन पंजीयन भी समाप्त, आज नगर मे 4 स्थानो पर लगेंगे संत्र
बांधवभूमि न्यूज, उमरिया
जिले के लिये कोरोना वैक्सीन के 3500 डोज प्राप्त होने के बाद आज सोमवार से टीकाकरण पुन: प्रारंभ हो जायेगा। बताया गया है कि जबलपुर से चली टीकों की खेप कल दोपहर बाद उमरिया पहुंची। इसी के सांथ अब टीके के लिये ऑनलाईन स्लॉट बुकिंग की बाध्यता भी समाप्त कर दी गई है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सीपी शाक्य ने बताया कि 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को आ रही दिक्कतों को ध्यान मे रखते हुए आफ लाईन सुविधा शुरू की गई है। इसके लिये लोगों को आधार कार्ड, वोटर आईडी अथवा अन्य वैद्य आईडी प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।
स्टेट बैंक मे भी लगेंगे टीके
बताया गया है कि आज सोमवार को जिला मुख्यालय की स्टेट बैंक मुख्य शाखा, कन्या शाला रीवा रोड, परियोजना प्रशासक कार्यालय तथा रेस्ट हाऊस मे सत्र आयोजित किये जायेंगे। इसके अलावा तीनो ब्लाकों मे स्थापित टीकाकरण केन्द्र भी पूर्ववत संचालित होंगे। 18 से ऊपर आयु वर्ग के समस्त नागरिकों से अपने नजदीकी केन्द्रों मे पहुंच कर वेक्सीनेशन कराने की अपील की गई है।
जिले मे पहुंचे वैक्सीन के 3500 डोज
Advertisements
Advertisements