जिले मे पहुंची 7220 वैक्सीन
आज से शुरू होगा टीकाकरण महाअभियान
उमरिया। जिले मे आज 21 जून से शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान के लिये 7220 टीकों की खेप पहुंच गई है। इसे विभिन्न स्थानो पर बनाये गये केन्द्रों पर भेजा जा रहा है ताकि वैक्सीन की कमी न हो सके। उल्लेखनीय है कि महाअभियान के पहले दिन आज 7200 लोगों का वैक्सीनेशन किये जाने का लक्ष्य निर्धारित है, विभाग के पास इतना ही स्टॉक भी उपलब्ध है। सूत्रों का कहना है कि सोमवार के बाद मंगलवार को टीकाकरण नहीं होगा। इस दौरान टीकों की व्यवस्था होती रहेगी।
जनता को करें प्रेरित
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने टीकाकरण अभियान को सफल बनाने जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की है। उन्होने बताया कि देश की तरह जिले मे भी 21 जून से 30 जून तक टीकाकरण महाअभियान संचालित किया जा रहा है। जनप्रतिनिधि तथा मीडियाकर्मी लोगों को वैक्सीनेशन के लिये प्रेरित करें। उन्होने बताया कि यह टीका पूर्णत: सुरक्षित है। इसे लगवाने मे ही सभी को कोरोना से सुरक्षा मिल सकेगी। कलेक्टर ने जिलेवासियों से अफवाह या भ्रामक जानकारियों से बचने तथा कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन कर अपने परिवार, समाज, जिले व देश को सुरक्षित रखने का आग्रह किया है।
10 दिन मे 35 हजार टीकाकरण का लक्ष्य
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके मेहरा ने बताया कि जिले मे महा अभियान के पहले दिन 21 जून को 7200 टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जबकि 30 जून तक 35 हजार व्यक्तियो के टीकाकरण का लक्ष्य है। वैक्सीनेशन के लिए पंजीयन की आवश्यकता नही है। कोई भी व्यक्ति पेन कार्ड, आधार कार्ड या कोई वैद्य दस्तावेज के सांथ नजदीकी सेंटर मे पहुंच कर टीकाकरण करा सकता है। गर्भवती माताओं का टीकाकरण नही किया जाएगा। वहीं कोविड से प्रभावितों को तीन महीने बाद टीका लगेगा।
अब तक 89348 वैक्सीनेशन
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सीपी शाक्य ने बताया कि जिले मे 17 जून तक 45 से 59 वर्ष तक के 28 हजार 733 व्यक्तियों को प्रथम डोज तथा 2159 को द्वितीय डोज लगाया जा चुका है। इसी तरह 60 से अधिक उम्र के 20 हजार 252 व्यक्तियों को पहला और 2492 को दूसरा डोज लगाया गया है। जबकि 18 से 44 वर्ष के 27 हजार 105 लोगों को प्रथम तथा 224 व्यक्तियों को द्वितीय डोज लगाया गया है। इसके अलावा हेल्थ केयर एवं फ्रण्टलाईन वर्कर को भी वैक्सीन लगाया गया है। उन्हे मिला कर जिले मे कुल 89 हजार 348 टीके लगाये गये हैं।